
Weekly Rashifal: नए सप्ताह की शुरुआत छठे नवरात्र के साथ हो रही है. ये सप्ताह 27 मार्च से 2 अप्रैल तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि आर्थिक मोर्चे पर यह सप्ताह चार राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह मेष, मिथुन, कर्क और तुला राशि में धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. जबकि कुछ राशियों को अपने खर्च पर नियंत्रण बढ़ाना होगा. आइए जानते हैं कि नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. करियर में परिवर्तन के योग हैं. अच्छी नौकरी के प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं. इस सप्ताह परिवार में व्यसत रहेंगे. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 65 है.
वृष- इस सप्ताह धन का खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है. करियर की चिंता समाप्त होगी. पेशेवर जीवन में खुशखबरी मिल सकती है. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 75 है.
मिथुन- इस सप्ताह आपकी प्रियजनों से मुलाकात होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. लेकिन खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा. इस हफ्ते गुड़ का दान जरूर करें. आपका शुभ रंग सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 65 है.
कर्क- इस हफ्ते आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. परिवार में खुशहाली आएगी. शुभ समाचार आपको मिल सकते हैं. इस हफ्ते धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 75 है.
सिंह- नए सप्ताह में धन प्राप्ति के लिए मेहनत करनी होगी. स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा. शिक्षा प्रतियोगिता में खर्चे बढ़ेगे. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 75 है.
कन्या- कन्य राशि वाले कार्यक्षेत्र में विवादों से बचकर रहें. दूसरों का समय नष्ट न करें. इस सप्ताह आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. खाने की वास्तु का दान करने से लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 65 है.
तुला- तुला राशि के करोबारियों में व्यस्तता बढ़ेगी. लेकिन रुका हुआ धन प्राप्त होगा. कर्ज में डूबा रुपया वापस मिल सकता है. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 65 है.
वृश्चिक- इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत में सुधार होगा. इस हफ्ते आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. रोजगार के प्रयास सफल होंगे. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 65 है.
धनु- इस सप्ताह धनु राशि वाले काम में व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. मित्रों के सहयोग से लाभ होगा. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ अनबन खत्म होगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 75 है.
मकर- मकर राशि में रिश्तों से जुड़ी समस्या हो सकती है. आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है. बेवजह का तनाव लेने से बचें. धीरे-धीरे बाद स्थितियों में सुधार होगा. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 70 है.
कुंभ- कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह खूब दौड़ भाग रहेगा. व्यर्थ की चिंता हो सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद में पड़ने से बचें. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 65 है.
मीन- इस सप्ताह मीन राशि में धन और करोबार की समस्या हल होगी. कोई नया काम शुरू करने के लिए समय उत्तम है. संपत्ति लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. धन का दान करें. आपका शुभ रंग हल्का पीला और भाग्य प्रतिशत 75 है.