Advertisement

Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का आखिरी सप्ताह आज से शुरू, इन 3 लकी राशियों को होगा धन लाभ

Weekly Tarot Rashifal: टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि सितंबर का आखिरी सप्ताह सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. हालांकि इस सप्ताह वृषभ, वृश्चिक और धनु राशि में धन प्राप्ति के योग भी बनते दिख रहे हैं.

Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का आखिरी सप्ताह आज से शुरू, इन 3 लकी राशियों को होगा धन लाभ Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का आखिरी सप्ताह आज से शुरू, इन 3 लकी राशियों को होगा धन लाभ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Weekly Tarot Rashifal: सितंबर का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि सितंबर का आखिरी सप्ताह सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. हालांकि इस सप्ताह वृषभ, वृश्चिक और धनु राशि में धन प्राप्ति के योग भी बनते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर का नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

Advertisement

मेष (Aries):-
कार्ड्स: The Magician,Four of Pentacles

आने वाला समय आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. आपका मन अध्यात्म की तरफ जा सकता है. आपकी प्रार्थना ईश्वर द्वारा सुनी जा रही है और आपके आशीर्वाद दिया जा रहा है कि आप अपने जीवन में तरक्की करते जाएं.

वृषभ (Taurus):-
कार्ड्स: Queen of wands,Eight of Swords

आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. धनागमन के नए रास्ते खुल सकते हैं. जीवन में चारों तरह खुशहाली और शांति नजर आ सकती है. आप निष्ठा ईमानदारी और मेहनत के बल पर अपने कार्य क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल करेंगे.

मिथुन (Gamini):- 
कार्ड्स: Justice,Eight of Cups

सप्ताह थोड़ा उथल पुथल भरा हो सकता है. आप किसी कारण से परेशान रह सकते हैं. हालांकि परिवार और जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता और प्यारा और मजबूत हो सकता है. अपनी सोच को सकारात्मक रखें.

Advertisement

कर्क (Cancer):- 
कार्ड्स: The Fool,Three of Cups

यदि आप किसी परेशानी से जूझते आ रहे है, तो शीघ्र ही भगवान की कृपा से सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. आप अपने परिजनों और मित्रों के साथ उत्सव मनाते नजर आ सकते है. जीवन तेज गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

सिंह  (Leo):- 
कार्ड्स: The Emperor,Seven of Swords

आने वाला सप्ताह फलदायी और थोड़ी सतर्कता बरतने वाला हो सकता है. यह समय आपको उन्नति के मार्ग पर बहुत आगे ले जा सकता है. आप किसी कठिन परिस्थिति से विजयी बनकर बाहर आ सकते है.

कन्या (Virgo):- 
कार्ड्स: The Hermit,Nine of Cups

कोई शुभ समाचार जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो अति शीघ्र पूरा हो सकता है. पारिवारिक वातावरण अच्छा और शांतिपूर्वक रहेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है

तुला ( Libra):- 
कार्ड्स: Eight of Cups,Ten of Swords

आने वाला सप्ताह आपके जीवन में थोड़ी उथल-पुथल ला सकता है. आप किसी परिस्थिति में स्वयं को बहुत मजबूर और अकेला महसूस कर सकते है. मन बहुत अशांत रह सकता है. ऐसा प्रतीत होगा, जैसे जीवन निराशा में घिरता जा रहा है.

वृश्चिक(Scorpio):- 
Cards: Queen of Wands,Eight of pentacles

नया सप्ताह आपके लिए आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल मजबूत पहचान बना सकते है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रह सकता है. किसी नई योजना पर कार्य करने की शुरुआत हो सकती है.

Advertisement

धनु ( Sagittarius):-  
कार्ड्स: Justice, Ace of Pentacles

आने वाला समय आपको न्याय दिला सकता है. धन प्राप्ति के नए योग बनते नजर आ रहे हैं. कार्य की अधिकता होने के बावजूद आप अपने घर, परिवार और कार्यक्षेत्र में बेहतर संतुलन बना सकते हैं. आप किसी नए कार्य में निवेश कर सकते हैं, जो समय आने पर आपको बेहतर परिणाम दे सकता है.

मकर  (Capricorn):- 
कार्ड्स: The High Priestess,Queen of Cups

आर्थिक स्थिति भी अच्छी रह सकती है. किसी परिस्थिति में खुद को मुकाबला करते हुए पाएंगे. परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. विचारों में सकारात्मकता रहेगी. आपके जीवन का कोई रहस्य उजागर हो सकता है. यह रहस्य कहीं ना कहीं आपको लाभ देगा.

कुंभ (Aquarius):-
कार्ड्स: The Sun,Ten of Swords

आने वाला समय आपके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है. किसी कठिन परिस्थिति का अंत होने वाला है. किसी नए कार्य  या किसी नई जगह पर जाने की योजना बन सकती है. आत्मविश्वास और काबिलियत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे. किसी नए मेहमान के आने का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.

मीन (Pieces):-
कार्ड्स: The Hermit,Ten of Pentacles

आने वाला समय आत्मचिंतन का रह सकता है. आर्थिक दृष्टि से सब कुछ बेहतर होता नजर आ रहा है. कोई शुभ समाचार शीघ्र प्राप्त हो सकता है. चारों तरह खुशनुमा वातावरण रह सकता है. मन में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव रह सकता है. कही भ्रमण की योजना बन सकती है. विचारों में थोड़ी उथल पुथल रह सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement