Advertisement

Weekly Tarot Rashifal: मिथुन समेत इन 5 राशियों के लिए नया सप्ताह रहेगा शुभ, जानें अपना राशिफल

Weekly Tarot Rashifal: टैरो कार्ड्स के मुताबिक, जुलाई का पहला सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. ये सप्ताह 3 जुलाई से 9 जुलाई तक रहेगा. ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की वजह से मिथुन, कन्या सहित 4 राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा ये नया सप्ताह.

3 जुलाई से 9 जुलाई (टैरो कार्ड राशिफल) 3 जुलाई से 9 जुलाई (टैरो कार्ड राशिफल)
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

Weekly Tarot Rashifal: जुलाई माह का पहला सप्ताह टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर और मीन के लिए फलदायी रहेगा. इस नए सप्ताह की शुरुआत गुरु पूर्णिमा और सावन से होने जा रही है. ये सप्ताह 3 जुलाई से 9 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement

1). मेष (Aries):- यह सप्ताह आपके लिए कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में कुछ चिंतन की स्थिति रह सकती है. लेकिन, जल्द ही घर और कार्य क्षेत्र में खुशनुमा वातावरण बन सकता है. किसी उत्सव या दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताने का अवसर मिल सकता है. आप यदि कोई उम्मीद कर रहे हैं, तो उसके पूरे होने की संभावना बन सकती है. अध्यात्म के प्रति रुझान रहेगा.

उपाय :  अपने आप को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास करें. पक्षियों के लिए दाना रखें.

2). वृषभ (Taurus):- सप्ताह आपके लिए मिश्रितफल देने वाला रहेगा. कोई शुभ समाचार आपकी तरफ आ सकता है. किसी भी नए कार्य की शुरुआत का उत्तम समय है. किसी परिस्थिति में अपने आप को अकेला महसूस कर सकते हैं, पर शीघ्र ही उस परिस्थिति से आप उभर सकते हैं. आपका कोई पुराना मित्र या संबंधी आपसे मिलने आ सकता है.

Advertisement

उपाय: अपने अतीत की अच्छी यादों को संजो के रखिए, और दुखद बातों को भुला दीजिए.

3). मिथुन (Gemini):- आने वाला सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आ सकता है. आपका मन प्रसन्न और स्फूर्तिदायक रहेगा. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए समय अच्छा रहेगा. घर के सभी सदस्यों के बीच हंसी खुशी का माहौल रहेगा. किसी जगह घूमने का अवसर बन सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. कोई अच्छा समाचार मिल सकता हैं.

उपाय: रिश्तों में गलतफहमियों को बातचीत करके दूर करने का प्रयास करें.

4). कर्क (Cancer):- यह सप्ताह आपके लिए आत्मचिंतन का है. हमारा मन उन चीजों के लिए दुःखी है जो हमारे पास नहीं है, पर उनको नहीं देख पा रहा है, जो हमारे पास है. आपका परिश्रम आपको धन प्राप्ति के नए अवसर दे सकता है. यदि आप विदेश गमन या वर्तमान जगह से दूर जाकर अपनी किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं, तो प्रयास कीजिए. आपके प्रयास को सफलता मिल सकती है. किसी बड़े अनुभवी व्यक्ति से आपको कोई अच्छी सलाह मिल सकती है.

उपाय : मन में नकारात्मक विचार न आने दें. किसी अनुभवी की सलाह को हंसी में न टालें.

5). सिंह (Leo):- सप्ताह अच्छा रहेगा. आर्थिक पक्ष अच्छा हो सकता है. धन के आवक के अवसर बन सकते है. यदि किसी न्यायिक प्रक्रिया में उलझे हैं, तो वहां पर फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना बन सकती है. मन में शांति और उत्साह बना रहेगा. कोई शुभ समाचार आपको जल्द ही मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विचारों में सकारात्मकता बनी रहेगी. मन में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बना रहेगा.

Advertisement

उपाय: आने वाला वक्त अच्छा रहे, इसके लिए ईश्वर को  आभार व्यक्त करें.

6). कन्या (Virgo):- आपका समय अच्छा रह सकता है. मन में किसी बात को लेकर डावांडोल की स्थिति बन सकती है,पर जल्द ही सब सही हो जाएगा. यदि किसी नए अवसर की तलाश में हैं,तो जल्द ही नए रास्ते खुलते नजर आ सकते हैं. घर में अध्यात्म का माहौल बना रह सकता है. आपके अपने प्रियजन से संबंध और मजबूत एवं मधुर होंगे.

उपाय: किसी बात को लेकर उलझन है,तो अपने मन की सुनें. समाधान मिल जाएगा.        

7). तुला (Libra):- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. आर्थिक स्थिति ठीक रह सकती है. परिवार और कार्यस्थल पर अच्छा वातावरण रह सकता है. किसी कार्य को करने या ना करने को लेकर दुविधा रह सकती है. किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करके उस दुविधा का हल मिल सकता है. अतीत की यादों में मन उलझा रह सकता है. पर सप्ताह बीतते बीतते सब सही होने लगेगा.

उपाय: ध्यान कीजिए. जिससे अनावश्यक विचारों से मन परेशान नहीं होगा.

8). वृश्चिक (Scorpio):- आने वाला सप्ताह सोच विचार से भरा रह सकता है. लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का अंत हो सकता है. जिससे आप राहत महसूस कर सकते हैं. परिवार का वातावरणखुशनुमा रहेगा. खुद को थका और हारा हुआ महसूस कर सकते है पर दिन बीतते बीतते सब कुछ ठीक होता नजर आ सकता है.

Advertisement

उपाय: घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, कुछ देर शांति से बैठकर आत्मचिंतन करे.

9). धनु (Sagittarius):- सप्ताह की शुरुआत अच्छी नही रह सकती. खुद को परेशानी में घिरा हुआ महसूस कर सकते है. किसी गुरु समान व्यक्ति से अच्छी सलाह मिल सकती है. जिससे मन शांत हो सकेगा. सप्ताह का अंत आते आते खुद को उस समस्या से मुक्त पा सकते हैं. मन में नई सोच का संचार हो सकेगा. घर में धार्मिक वातावरण बना रह सकता है.

उपाय: अपनी समस्या दूसरे से कहने की बजाय अपने इष्ट को कहिए. मन को शांति मिलेगी.

10). मकर (Capricorn):- सप्ताह की शुरुआत अच्छी हो सकती है. घर में धार्मिक वातावरण रहेगा. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होने की संभावना हो सकती है. व्यर्थ के वाद विवाद में न पड़ें. अधिक परिश्रम आपके स्वास्थ पर असर डाल सकता है. अपने स्वास्थ का भी ख्याल करें. आपके प्रेम प्रसंग पहले से बेहतर होंगे. खुद पर अकेलापन हावी न होने दें.

उपाय : मन को शांत रखने का प्रयास करे. अतीत की यादों में न उलझें.

11). कुंभ (Aquarius):- समय का पहिया घूमने की स्थिति में आ रहा है. लोगों के प्रति अपना व्यवहार मधुर और सौहाद्र पूर्ण रखें. कहीं भ्रमण के अवसर बन सकते हैं. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. मन में ईश्वर के लिए भक्ति भाव रहेगा. कोई शुभ समाचार शीघ्र मिल सकता है. घर में खुशनुमा वातावरण रह सकता है.

Advertisement

उपाय: आप जो चीज दूसरो को देंगे,वही दुगुनी आपको मिलेगी. दूसरों से सोच समझ कर व्यवहारकरें.

12). मीन (Pisces):- आने वाला सप्ताह आपके लिए अच्छा रह सकता है. आपकी किस्मत का पहिया अब घूमने की स्थिति में आने वाला है. बीते समय की कठिन परिस्थितियों से जल्द ही आपको छुटकारा मिल सकता है. मन में प्रसन्नता और उत्साह का संचार हो सकता है. नए अवसर की प्राप्ति हो सकती है. मन में  सकारात्मक विचारोंको जगह दें. प्रियजनों से संबंधों में मधुरता रहेगी. कही भ्रमण के अवसर बन सकते हैं. धन की आवक होने के योग है.

उपाय: ईश्वर पर विश्वासबनाएं और धैर्य रखें. चमत्कार जीवन में कभी भी हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement