Advertisement

तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा राम मंदिर निर्माण, ट्रस्ट ने बताई ये वजह

अयोध्या में बन रहे भव्य राम लला के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी कुछ समय लग सकता है. मंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक मंदिर को पूरा करना था लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस काम में कुछ और समय लगेगा.

राम मंदिर का काम जल्द होगा पूरा राम मंदिर का काम जल्द होगा पूरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि राम मंदिर का काम तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा. उन्होंने दो दिवसीय बैठक के बाद ये बात कही और यह भी बताया कि इसमें अभी कुछ और समय लगने वाला है. उन्होंने मार्च 2025 की जगह जून 2025 तक इसके पूरे होने की संभावना जताई है.

नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, 'हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक सब कुछ पूरा करने का था लेकिन अब लगता है कि काम पूरा करने में कुछ और समय लगेगा.'  लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर बार-बार कह रहे हैं कि अगर ज्यादा दबाव डालेंगे तो गुणवत्ता पर असर पड़ेगा. 

Advertisement

बता दें कि इस मंदिर का निर्माण इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कर रही है. यह दुनिया की टॉप इन्फ्रा कंपनियों में शामिल है.

मंदिर बनाने वाली कंपनी ने और समय मांगा

उन्होंने कहा कि हमें उनकी (लार्सन एंड टुब्रो) इस बात का सम्मान करना होगा. हम 30 जून 2025 तक का प्रयास कर रहे हैं तब तक सारा काम पूरा हो जाना चाहिए, LNT चली जानी चाहिए. मंदिर निर्माण का पूरा काम 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा. मंदिर निर्माण का लगभग 60% काम पहले ही पूरा हो चुका है.

वो आगे कहते हैं, 'कल हमने जो समीक्षा की उसमें मुख्य बात ये थी कि मंदिर में नीचे के चबूतरे पर जहां राम कथा के चित्र लगाए जाने हैं, उसे अंतिम रूप देने में थोड़ी कठिनाई है.हम भित्ति चित्र नहीं काट सकते, उसमें कथा की निरंतरता होनी चाहिए. इसलिए इसमें काफी समय लगा, हमारे कलाकारों ने कुछ तरीके सुझाए हैं. कल रात उसका अभ्यास किया है, आज उसका जायजा लिया जाएगा.'

Advertisement

तेजी से जारी है मंदिर का काम

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दीवारों और स्तम्भों पर बनने वाली मूर्तियों की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन मूर्तियों में राम कथा के प्रसंग और महाबली हनुमान की मूर्तियां हैं. पहली बार निर्माणाधीन शिखर की तस्वीर भी सामने आई हैं. मंदिर के दीवारों और खम्भों पर बन रही मूर्तियां बेहद ख़ूबसूरत हैं. राम मंदिर को भव्य बनाने के साथ ही दीवारों और स्तंभों के आर्टवर्क और मूर्तियों पर विशेष ध्यान दिया गया है.

बेहद भव्य बन रहा है मंदिर

राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. ऐसे में मंदिर के सिंह द्वार पर लगने वाला आर्टवर्क सामने आया है. इसके साथ ही महाबली हनुमान की अन्य मूर्तियां भी हैं. ये रंग मंडप की दीवारों और स्तंभों पर लगेंगी. मंदिर के दोनों तलों पर आइकनोग्राफ़ी ( iconography) के ज़रिए मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. इसमें कई मूर्तियां राम अनन्य भक्त महाबली हनुमान की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement