Advertisement

IIT बाबा पर भड़के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने पूछा- तो क्या महाकुंभ में बैठे सैकड़ों साधु-संत गंवार हैं?

Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी. (इनसेट में IITan बाबा) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी. (इनसेट में IITan बाबा)
कुमार अभिषेक
  • प्रयागराज ,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष यानी सभी 13 अखाड़े के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने आईआईटी इंजीनियर बाबा अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे और क्वालिफाइड हैं. इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, पीएचडी धारक, एमबीबीएस की डिग्री वाले संन्यासी महाकुंभ में मौजूद हैं. लेकिन यूट्यूबर्स ने सिर्फ इन तीन चार चेहरों को ही दिखाया है.

Advertisement

सवाल: मीडिया की सुर्खियों में सबसे ज्यादा IIT बाबा, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा हैं. क्या उन्होंने पूरे कुंभ को हाईजैक कर लिया है? 

जवाब: इस समय हमारे महाकुंभ में एक पवित्र स्नान बीत चुका है और दूसरा स्नान होने जा रहा है और तीसरा स्नान भी होगा. इस समय पूरा विश्व प्रयागराज आना चाहता है और मैं समझता हूं कि प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद हैं. मैं समझता हूं कि आजकल हर कोई यूट्यूबर है, जिनके पास मोबाइल है, वह भी अपनी रील बनाता है. आपने देखा होगा कि एक माला बेचने वाली बेचारी लड़की इंदौर (मध्य प्रदेश) से आई थी. गरीब कन्या थी. उसका जीना ऐसा कर दिया कि उसको घर ही वापस जाना पड़ा. एक हमारे IIT बाबा हैं. उसको ऐसा दिखा दिया कि शंकर स्वरूपी हैं, फिर दिखा दिया यह तो सुल्फा पीता है, फिर दिखा दिया है यह तो नाचता है. कहने का तात्पर्य है कि यह तो सोशल मीडिया है, कब किसको देवता बना दे और कब किसको शैतान बनाए, कुछ पता नहीं लगता है. कहने का तात्पर्य यह है कि जितने यूट्यूबर हैं वो नकारात्मक चीज न दिखाएं, यहां साक्षात सभी देवी देवता विराजमान हैं. 

Advertisement

सवाल : आपको क्या लगता है IIT बाबा आध्यात्मिक की तरफ चले हैं या दिमागी रूप से अस्थिर हैं?

जवाब : हमने सोशल मीडिया के अलावा उन्हें नहीं देखा है, और उन्हें पहले दिखा दिया कि बहुत ज्ञानी हैं और अगले दिन दिखाया ड्रग्स यूज किए हैं.

सवाल : वह मेधावी स्टूडेंट तो हैं ही, क्या लगता है?

जवाब : ये अन्य जो साधु-संत दिखाई दे रहे हैं, ये क्या गंवार दिखाई दे रहे हैं. सब पढ़े-लिखे हैं. पैसा छोड़कर संन्यासी बने हैं. अब यूट्यूबर जिसको दिखाएगा, वो ही बड़ा माना जा रहा है.

सवाल: कई बाबा यूट्यूबर्स को चिमटे से मार रहे हैं, थप्पड़ मार रहे हैं, क्यों?

जवाब: एक बाबा से बार-बार एक ही सवाल पूछेंगे तो वह गुस्से में आएगा ही. मैं आपके माध्यम से कहना चाहता हूं कि एक बाबा का हाथ 12 साल से खड़ा है. उसकी तपस्या नहीं दिखाई दी. बल्कि उसका चिमटा दिखाई दिया.  

सवाल: महाकुंभ की देश-दुनिया में चर्चा है. आप इसे किस तरह देखते हैं?

जवाब : ये महाकुंभ बहुत दिव्य है. 144 साल बाद ऐसा अवसर मिला है. ऐसा अवसर आने वाली पीढ़ी को भी नहीं मिलेगा. इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए,और पुण्य कमाना चाहिए. यही परंपरा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement