
Yearly Rashifal 2024 For Career: नया साल 2024 शुरू हो चुका है. ग्रहों की चाल इस वर्ष को शिक्षा और करियर के लिहाज से महत्वपूर्ण बना रही है. इस वर्ष कई जातकों की नौकरी में उन्नति होगी. अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार में लाभ होगा. पढ़ाई-लिखाई में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. जबकि कुछ राशियों में इन सभी मोर्चों पर संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि साल 2024 शिक्षा और करियर के लिहाज से आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- इस वर्ष शिक्षा की स्थिति अच्छी रहेगी. शिक्षा के लिए दूर स्थान पर जा सकते हैं. नौकरी के मामले कुल मिलाकर उत्तम रहेंगे. आय के साधन बढ़ेंगे. कारोबारियों को सोच समझकर ही निवेश करने से लाभ होगा. सूर्य देव की उपासना विशेष लाभकारी होगी.
वृष- शिक्षा में इस वर्ष रुकावट आ सकती है. हो सकता है कि शिक्षा की दिशा में परिवर्तन करें. करियर की स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होगा. किसी नए काम की शुरुआत हो सकती है. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.
मिथुन- शिक्षा के मामले में अच्छी सफलता मिलेगी. शिक्षा के लिए दूर या विदेश जा सकते हैं. इस वर्ष कारोबार और नौकरी में स्थिरता आएगी. धन का लाभ और उच्च पद की प्राप्ति होगी. पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना करें.
कर्क- शिक्षा की स्थिति बहुत अच्छी दिखाई नहीं दे रही है. पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी समस्याएं आएंगी. वर्ष के आरम्भ से ही करियर में सुधार होता जाएगा. कारोबार की समस्याएं धीरे-धीरे कम होती जाएंगी. नियमित रूप से शनि देव की उपासना करें.
सिंह- शिक्षा का मामला कुल मिलाकर मध्यम रहेगा. लेकिन किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है. इस वर्ष कारोबार के मामले में बड़ा निर्णय लेंगे. नौकरी के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है. आय बढ़ सकती है. नियमित रूप से सूर्य देव की उपासना करें.
कन्या- शिक्षा के मामलों में अच्छी सफलता मिल सकती है. लेकिन बहुत मेहनत से ही लाभ हो सकता है. बेहतर करियर के साथ साल की शुरुआत होगी. जहां तक संभव है, बदलाव से बचाव करें. राहु मंत्र के नियमित जाप से लाभ होगा.
तुला- शिक्षा प्रतियोगिता के मामले उत्तम रहेंगे. मनचाही सफलता मिलने का समय होगा. नौकरी और कारोबार में थोड़ी बहुत समस्याएं भी रहेंगी. करियर में लापरवाही के परिणाम गंभीर होंगे. भगवान शिव को जल अर्पित करने से लाभ होगा.
वृश्चिक- शिक्षा के मामले में सफलता मिलेगी. पुनः शिक्षा की शुरुआत कर सकते हैं. इस वर्ष नौकरी में किसी तरह का जोखिम न लें. व्यापार की स्थिति बेहतर होगी. समस्याएं समाप्त होंगी. शनिवार को कुछ न कुछ दान करते रहने से लाभ होगा.
धनु- शिक्षा की स्थिति मध्यम रहेगी. हालांकि प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी. इस वर्ष नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें. नौकरी और व्यापार सफलता कारक होंगे. इनकम बढ़ सकती है. सूर्य देव को नियमित जल अर्पित करें.
मकर- शिक्षा की स्थिति इस वर्ष उत्तम रहेगी. किसी नए तरह के कोर्स की शुरुआत हो सकती है. वर्ष की शुरुआत में नौकरी में बड़े लाभकारी बदलाव होंगे. कारोबार की स्थिति में धीरे-धीरे ही सुधार होगा. शनि मंत्र के जाप से आपको लाभ होगा.
कुम्भ- शिक्षा प्रतियोगिता के मामले अच्छे तो रहेंगे, लेकिन अभी भी संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी. इस वर्ष व्यापार की प्लानिंग करने की आवश्यकता है. नौकरी में आकस्मिक परिवर्तन का निर्णय ले सकते हैं. आय बढ़ने के योग हैं. शिवजी की नियमित रूप से उपासना करें.
मीन- शिक्षा की स्थिति इस वर्ष समस्या दिखा रही है. लापरवाही के कारण शिक्षा में बाधा आ सकती है. हालांकि नौकरी और कारोबार दोनों में स्थिरता आएगी. इस वर्ष विदेश जाने या स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. नियमित रूप से शनि मन्त्र का जप करना लाभकारी होगा.