महाशिवरात्री के पावन अवसर जहां भारत में करोड़ों भक्त शिव की आराधना में लीन थे, वहीं पाकिस्तान की धरती पर भी सनातन धर्म की ज्योति जलती पाई गई. लाहौर की संकरी गलियों में छिपे एक छोटे से मंदिर में आजतक की टीम ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. यह मंदिर मूलतः कृष्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां विराजमान हैं.