बुधवार के दिन परीक्षा या इंटरव्यू हो तो सफलता के लिए ज्योतिषी प्रवीष मिश्र द्वारा बताए गए ये उपाय आप अजमा सकते हैं. अपने घर से गणेश जी पूजा करके निकलें. गणेश जी को तिलक लगाएं, अक्षत अर्पित करें. गणेश जी की आरती करें. एक नींबू अपने जेब में रख लें. परीक्षा या इंटरव्यू हो जाने के बाद जल में प्रवाहित कर दें.