महाकुंभ में IIT वाले बाबा यानी अभय सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. अब हाल ही में IIT वाले बाबा का नया रूप सामने आया है, जिसमें वे क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं. जब IIT बाबा से पूछा गया कि क्या वे खुद को भगवान मानते हैं तो उन्होंने बताया कि हम सभी के अंदर भगवान विराजमान हैं. देखें.