अगर आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो ज्योतिष प्रविण मिश्रा के द्वारा बताये गए उपाय आजमा सकते हैं. इससे जल्द साढ़ेसाती खत्म हो सकती है. शानिवार की शाम हनुमान मंदिर में दीपक जलाएं. सुंदरकांड का पाठ करें. 8 गरीबों को भोजन का दान करें.