कोयंबटूर स्थित आदियोगी के प्रांगण में ईशा फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्रि का ग्रैंड सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के इस महोत्सव में देश दुनिया के तमाम बड़े कलाकार पहुंच रहे हैं. आदियोगी में लगातार दूसरी बार मशहूर रैपर पैराडॉक्स ने भी हाजिरी लगाई है. पैराडॉक्स हसल 2.0 में अकड़ बम गाना गाकर फेमस हुए थे. पैराडॉक्स ने बताया कि महादेव से उनका कनेक्शन कितना खास है.