यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचे नागा साधु हाईटेक हो गए हैं. महाकुंभ में नागा साधु गोपाल गिरी सोशल मीडिया APP चलाते हुए नजर आए. नागा बाबा वीडियो कॉल भी करते दिखे. नागा बाबा ने बताया कि उन्हें मोबाइल App चलाना किसने सिखाया?