मिस वर्ल्ड टूरिज्म और OTT एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह सनातन धर्म अपना लिया है. जबलपुर में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा लेने के बाद, वे अब महाकुंभ में भगवा लिबास में नजर आ रही हैं. इशिका ने कहा कि यह उनकी 'घर वापसी' है. देखें उनका चकाचौंध की दुनिया से सनातन तक का सफर.