अमेरिका के पी यू रिसर्च सेंटर के सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारत में सबसे ज्यादा 44% लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. महाकुंभ के समापन पर महाशिवरात्री के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस और सीआरपीएफ जवान तैनात हैं. श्रद्धालुओं से जल्दी स्नान करने और घाट खाली करने की अपील की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर देश विरोध का आरोप लगाया है.