ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे रत्न धारण करने के बारे में. आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि रत्न धारण करने से पहले किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है. अंगूठी को जल से एक बार धोकर पहनें. रत्न को दूध में डालकर रातभर न रखें. दूध के कण रत्नों में समा कर रत्न को विकृत कर देते हैं. अंगूठी को अपने ईष्ट से स्पर्श करा कर धारण कर सकते हैं. 4, 9, 14 तथि को कोई रत्न धारण न करें. ये भी ध्यान रखें कि उस दिन अमावस्या ग्रहण या संक्रान्ति न हो. रत्न हमेशा दोपहर से पहले या सुबह सूर्य की और मुख करके धारण करें. इस बारे में विस्तार से समझने और ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र से खास उपाय जनने के लिए देखिए ये वीडियो.