सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह यानी बुध आज वक्री से मार्गी होने जा रहा है. कुंडली में बैठा यह छोटा सा ग्रह सभी 12 राशियों में खुशहाली और परेशानी का बड़ा कारण होता है. बुध 12 जुलाई यानी आज दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे. बुध की चाल सीधी होते ही कई राशियों को इसके लाभ मिलेंगे, जबकि 3 राशि (धनु, कुंभ और मीन) वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बुध अब 14 अक्टूबर 2020 तक इसी राशि में रहे वाले हैं.
मेष राशि- बुध के मार्गी होते ही मेष राशि वालों को इसके कई अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे. बुध का मिथुन राशि में मार्गी होना पैसों की तंगी दूर करेगा. धन संबंधी निर्णय लेने में आपको परेशानी नहीं होगी. खर्चे ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन आय के सभी स्रोतों से पैसा आता रहेगा. कार्य में भी सफलता का योग है.
वृषभ राशि- इस राशि का स्वामी शुक्र होता है और शुक्र के साथ बुध हमेशा भाग्य और बुद्धि के प्रयोग से इंसान की किस्मत चमकाता है. बुध के मार्गी होने के बाद आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. धन लाभ की भी संभावनाएं बनेंगी. नौकरी और व्यापार में भी आपको लाभ होगा.
मिथुन राशि- बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं और अपनी ही राशि में बुध का मार्गी होना काफी मंगलकारी माना जाता है. बुध के मार्गी होने के बाद मिथुन राशि वालों का भाग्योदय होगा. 16 जुलाई तक सूर्य भी इसी राशि में हैं तो अगले 4 दिन आपके लिए और भी खास होंगे. धन का लाभ होगा. बिजनेस और जॉब में तरक्की मिल सकती है.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए भी यह परिवर्तन बहुत अच्छा होने वाला है. आपके लिए बुध का मिथुन में मार्गी होना शुभ और फलदायी होगा. इस राशि में करियर के स्वामी चंद्रमा भी मंगल के साथ रहेंगे, जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. इसके बाद आपके कई रुके हुए कार्य खुद-ब-खुद पूरे होने लगेंगे. धन की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए बुध का मार्गी होना बहुत अच्छा ही
कह सकते हैं, क्योंकि उस समय सूर्य लाभ के स्वामी होकर भाग्य में रहेंगे.
भाग्य का साथ आपको मिलेगा. कार्यों में सफलता एक शुभ सूचक बन जाता है.
करियर के लिए समय बहुत ही अच्छा रहेगा. सहयोगियों के साथ आपके
संबंध सुधरेंगे. व्यापारी जातक कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं.
कन्या
राशि- कन्या राशि में मार्गी बुध धन के संबंध में काफी लाभ दिलाने वाला
है. बुध की सीधी चाल आपके करियर और बिजनेस में चार चांद लगा सकती है. प्रॉपर्टी संबंधी भी अच्छे योग बन रहे हैं. इस समय आप अपनी संपत्ति को
बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे.
तुला राशि- मार्गी बुध तुला राशि वालों
का भाग्य बदल सकता है. इस राशि में जिन लोगों को खर्चे और कर्जों से
दिक्कत हो रही थी, उनके जीवन में सब सही होने वाला है. इसके अलावा अगस्त
में बुध के कर्क राशि में जाने से करियर में सफलता मिलेगी. यह आपके करियर के
लिए एक अच्छा सूचक बन जाता है.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के
लिए भी बुध का मार्गी होना बहुत अच्छा कह सकते हैं. इसका शुभ प्रभाव
आपके वित्तीय पक्ष पर पड़ेगा. आपको धन लाभ होने का प्रबल योग है. इस समय
आपको आपका रुका हुआ धन भी मिल सकता है. इसके साथ ही आपके पराक्रम में भी
वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता का योग है. परिश्रम करने से आपको लाभ
होगा.
धनु राशि- मार्गी बुध धनु राशि वालों को सामान्य परिणाम देने
वाला है. राशि के स्वामी बृहस्पति के साथ मिलकर बुध आपका पराक्रम बढ़ाएगा.
हालांकि मन स्थिर नहीं रहेगा. मानसिक तनाव की दिक्कत हो सकती है. कार्य में भी
स्थिरता नहीं बनेगी. मेहनत का फल मिलने में देरी हो सकती है. व्यापार में हानि के योग हैं हालांकि बुध
की चाल बदलने से आपको बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा.
मकर राशि- बुध
मकर राशि के स्वामी शनि के साथ यहां विराजमान रहेंगे. शनि त्रिकोण का
स्वामी होकर केंद्र और सुख में रहेंगे तो सुख संबंधी चीजें जैसे कि
प्रॉपर्टी, गाड़ी, पैसा इन चीजों में लाभ पहुंचाने का योग बनेगा. लंबे वक्त
से रुके कार्य तेजी से पूरे होने लगेंगे. इसके साथ ही आपको धन लाभ भी
होगा.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए भी बुध का मार्गी होना
आपके कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा है. लेकिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ
दिक्कतें पैदा कर सकता है. इसलिए आपको इस समय सेहत पर विशेष ध्यान
देना होगा. शरीर के कुछ अंग दर्द से पीड़ित हो सकते हैं. धन लाभ के भी खास
योग नहीं हैं. खर्च और कर्ज दोगुनी रफ्तार से बढ़ सकता है.
मीन राशि- मीन राशि में बुध का मार्गी होना बहुत अच्छा
तो नहीं कह सकते, लेकिन बहुत पीड़ादायक भी नहीं होगा. मानसिक तनाव और
रोगों से थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्यों
में सफलता के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. व्यापार में भी कुछ ऐसी
ही दिक्कतें हो सकती हैं. नौकरी वालों को भी काफी संभलकर रहने की जरूरत है.
हर इंसान की कुंडली में बुध ग्रह महत्वपूर्ण होता है. बुध ग्रह शुभ ना हो तो इंसान सुखी नहीं रह सकता है. अगर आपकी कुंडली में बुध अशुभता का कारक है तो इसे कुछ खास उपायों से दूर किया जा सकता है.
कौन है बुध ग्रह?
सूर्य को राजा माना जाता है. बुध को राजकुमार माना जाता है. सूर्य के सबसे करीब बुध ग्रह ही है. कुंडली में बुध और सूर्य लगभग साथ साथ ही रहते है. बुध ग्रह कुंडली में 4, 6,8, 12वें भाव में शुभ नहीं होता हैबुध ग्रह परराहु शनि की दृष्टि हो तो भी बुध शुभ नहीं होता. बुध कन्या राशि में उच्च का होता है. बुध मीन राशि में नीच का होकर काम बिगड़ता है. बुध मेष ,कर्क,वृक्षिक धनु राशि में हो तो अशुभ हो जाता है.
बुध ग्रह क्या देता है?
बुध ग्रह वाणी में शक्ति, तेज बुद्धि, विद्या, संतान और अच्छा व्यापार देता है. अशुभ बुध मंद बुद्धि, त्वचा रोग, वाणी विकार और संतान को कष्ट देता है.
बुध को शुभ करने का उपाय
चांदी या सोने में बुधवार को छोटी उंगली में पन्ना रत्न पहनें. हरी वस्तुओं का ज्यादा प्रयोग करें, गणेशजी , मां दुर्गा और विष्णु भगवान की पूजा करें
अशुभ बुध का उपाय करें-
बुध अशुभ हो तो वाणी में खोट आती है. बुद्धि काम नहीं करती. पढ़ाई में कमजोर होते है. संतान का सुख नहीं मिलता और व्यापार में घाटा मिलता है. साबुत मूंग, चीनी और छोटी इलाइची का दान करें. पशुओं को हरा चारा खिलाएं.