ज्योतिष शास्त्र में राशियों को बेहद महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि हर व्यक्ति की राशि का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. राशि से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव का पता लगा सकते हैं. लोगों के साथ आपके रिश्ते कैसे होंगे इसकी जानकारी भी राशि से मिलती है. आइए जानते हैं राशि अनुसार किन लोगों से आपकी दोस्ती गहरी होगी और क्यों...
मेष- मेष राशि वालों की वृषभ और तुला राशि के लोगों के साथ दोस्ती सामान्य रहती है. इसके अलावा दूसरी राशि के लोगों के साथ भी मेष राशि वाले लोगों की दोस्ती अच्छी होती है. वहीं, इस राशि का स्वामी मंगल होता है. शनि और मंगल एक-दूसरे से शत्रु भाव रखते हैं, इसलिए शनि की राशि मकर और कुंभ से इस राशि के लोगों के विचार अलग हो सकते है.
वृषभ- इस राशि का स्वामी शुक्र है. शनि की मकर एवं कुंभ राशि वालों से इनकी दोस्ती अच्छी रहती है. बुध की मिथुन और कन्या राशि वालों से भी इनकी दोस्ती सामान्य रहती है. वहीं, दूसरी राशियों के साथ इनकी दोस्ती आपसी तालमेल के आधार पर ही टिकती है.
मिथुन- इस राशि के ज्यादातर लोग क्रोध वाले होते हैं, इसलिए जल्दी ही उनके दुश्मन बन जाते हैं. हालांकि, इनकी दुश्मनी जल्दी ही खत्म भी हो जाती है. इस राशि का स्वामी बुध है. आमतौर पर इनकी दोस्ती चंद्र की कर्क राशि के लोगों के साथ ठीक नहीं रहती है. बुध ग्रह चंद्र से शत्रुता का भाव रखता है. इसके अलावा दूसरी सभी राशि के लोगों के साथ ये अच्छी तरह दोस्ती निभा लेते हैं.
कर्क- चंद्रा प्रभाव के कारण इस राशि के लोग बहुत ही विनम्र व्यवहार वाले होते हैं. सभी के साथ इनका रिश्ता बहुत अच्छा रहता है. इस राशि के लोग अपनी ओर से सभी लोगों के प्रति प्रेम रखते हैं, लेकिन मिथुन और कन्या राशि के लोग इनके साथ अधिक सहज नहीं रह पाते हैं.
सिंह- इस राशि के लोग सभी से दोस्ती नहीं करते हैं, लेकिन जब दोस्ती करते हैं तो पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. आमतौर पर तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों से इनकी दोस्ती ठीक नहीं रहती है. इस राशि के लोगों को हर बात पर गंभीर होने से बचना चाहिए. साथ ही साथ पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का एक दीपक भी जलाना चाहिए.
कन्या- इस राशि का स्वामी बुध है. वैसे तो ये बुध प्रभावी लोग सबसे तालमेल बनाने में माहिर होते हैं, लेकिन कर्क राशि के लोगों से ये कुछ अलग रहते हैं. इस कारण इनकी दोस्ती चंद्र की कर्क राशि के लोगों के साथ ठीक नहीं रहती है. अन्य सभी राशि के लोगों के साथ ये अच्छी तरह दोस्ती निभाते हैं.
तुला- इस राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र ग्रह मंगल और सूर्य से शत्रुता रखता है, इस कारण इन लोगों की दोस्ती सूर्य की सिंह राशि और मंगल की मेष-वृश्चिक राशि के लोगों के साथ ठीक नहीं रह पाती है. वहीं, मकर और कुंभ राशि के लोगों से इनकी गहरी दोस्ती होती है.
वृश्चिक- मंगल इस राशि का स्वामी है. मंगल के शत्रु शनि की राशि मकर और कुंभ है. इन दोनों राशियों के लोगों से वृश्चिक वालों की दोस्ती अच्छी नहीं रहती है. वृषभ और तुला राशि के लोगों से इनकी दोस्ती गहरी होती है.
धनु- मिथुन और कन्या राशि के लोगों के साथ धनु राशि के लोगों की दोस्ती अच्छी नहीं रह पाती है. मकर और कुंभ राशि के लोगों के साथ इस राशि के लोगों की दोस्ती सामान्य रहती है. वहीं सभी दूसरी राशि के लोगों के साथ इनकी दोस्ती अच्छी रहती है.
मकर- इस राशि वालों के न बहुत ज्यादा दुश्मन होते हैं और न बहुत ज्यादा दोस्त होते हैं. इस राशि का स्वामी शनि है. शनि के शत्रु सूर्य और मंगल हैं, जिनकी राशि सिंह, मेष और वृश्चिक हैं. इनमें वाद-विवाद चलता रहता है. दूसरी सभी राशि के लोगों के साथ इनकी दोस्ती अच्छी रहती है.
कुंभ- इस राशि के शत्रु कम होते हैं लेकिन जो होते हैं बहुत शक्तिशाली होते हैं. करीब के लोग ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं इनसे सावधान रहें. मकर के साथ ही कुंभ राशि का स्वामी भी शनि ही है. शनि सूर्य-मंगल और इनकी राशि सिंह, मेष और वृश्चिक है. इन तीन राशियों के लोगों के साथ कुंभ राशि वालों की दोस्ती ठीक नहीं रहती है. वहीं, दूसरी सभी राशि के लोगों के साथ इनकी दोस्ती अच्छी रहती है.
मीन- इस राशि का स्वामी गुरु है. गुरु प्रधान लोगों की मिथुन और कन्या राशि के लोगों से इनकी दोस्ती सही नहीं रह पाती है. वहीं, इनकी मकर और कुंभ राशि से सामान्य दोस्ती रहती है. बाकी सभी राशियों के लोगों के ये अच्छे दोस्त साबित होते हैं.