शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदल देते हैं. इस प्रकार एक राशि में दोबारा लगभग 30 वर्ष में आ पाते हैं. अब शनि 24 जनवरी को धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. बड़े संयोग की बात है कि मौनी अमावस्या के दिन ही शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यह संयोग मकर समेत दो अन्य राशियों के लिए काफी फलदायी रहने वाला है.
मेष-
मेष राशि के जातकों को लाभ पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि शनि गोचर के बाद आपकी स्थिति सुधरेगी. संतान का सहयोग और प्रेम मिलेगा. आकस्मिक रूप से धन लाभ का योग. कुल मेष राशि के जातकों का लकी कलर लाल होगा और इनका भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
वृषभ-
वृषभ राशि के जातकों को भी इस शनि गोचर से लाभ मिल सकता है. इस दौरान मानसिक समस्याएं समाप्त होंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रिश्तों की समस्या दूर होगी. वृषभ राशि में सफेद शुभ रंग होगा और इनका भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
मिथुन-
मिथुन राशि के लोगों के लिए यह गोचर औसत रहने वाला है. इस
राशि के जातक काम में व्यस्त रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सफेद मिठाई
का दान करने से लाभ मिल सकता है. इस राशि का शुभ रंग धानी है और इनका
भाग्य प्रतिशत 60 है.
कर्क-
कर्क राशि के जातकों को करियर में चुनौतियों का सामना करना
पड़ेगा. सहयोगियों के साथ संबंधों पर ध्यान दें. शांति बनाए रखने से लाभ
मिल सकता है. आपका शुभ रंग गुलाबी होगा और भाग्य प्रतिशत 70 है.
सिंह-
सिंह राशि के लोग शनि गोचर के बाद काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. करियर में कुछ बदलाव हो सकता है. नौकरी या व्यापार में कुछ बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. धन खर्च बढ़ा रहेगा. सिंह राशि में शुभ रंग पीला है और भाग्य प्रतिशत 65 है.
कन्या-
कन्या राशि वालों के लिए यह शनि गोचर औसत से थोड़ा ज्यादा बेहतर रहेगा. इस दौरान धन लाभ के योग हैं. लंबे समय से रुके महत्वपूर्ण काम इस गोचर के बाद बन जाएंगे. परिवार की समस्याएं हल होंगी. इस राशि का शुभ रंग हरा है और भाग्य प्रतिशत 75 है.
तुला-
शनि गोचर के बाद तुला राशि के जातकों की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है. व्यर्थ की चिंता हो सकती है. करियर में दबाव बढ़ा रहेगा. पैसा हाथ में आने के बावजूद जेब में रुकेगा नहीं, इसलिए धन खर्च पर नियंत्रण रखें. तुला में शुभ रंग नीला होगा और भाग्य प्रतिशत 60 है.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि के जातकों के तनाव में कमी आएगी. सेहत में सुधार होने के योग बन रहे हैं. धार्मिक स्थल या मंदिरों के दर्शन करने के भी योग हैं. जीवनसाथी को सफलता मिलेगी. क्रीम कलर इस राशि का शुभ रंग है और भाग्य प्रतिशत 70 है.
धनु-
शनि का गोचर लगते धनु राशि के जातको का अच्छा समय शुरू हो सकती है. धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ होगा. इस दौरान शुभ सूचना मिल सकती है. धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. घर में शांति बनाए रखें. इस राशि में शुभ रंग नारंगी होगा और भाग्य प्रतिशत 80 है.
मकर-
साल का सबसे बड़ा शनि गोचर मकर राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा फलदायी होगा. सदियों बाद मकर राशि में ऐसे योग बनते नजर आ रही है. 24 जनवरी को शनि के इस महागोचर के बाद मकर राशि में करियर संबंधी समस्याएं हल होंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस राशि के जातकों को अपनी योजनाएं गोपनीय रखनी होंगी. इस राशि में नीला रंग शुभ माना जा रहा है और भाग्य प्रतिशत सबसे बेहतर 90 है.
कुंभ-
शनि के इस गोचर में कुंभ राशि की मुश्किलें थोड़ा ज्यादा हो सकती हैं. दाम्पत्य जीवन का ख्याल रखें. दूसरों का बोझ अपने सर पर न लें. शिव जी को जल अर्पित करें. मरून रंग इस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और भाग्य प्रतिशत 60 है.
मीन-
मीन राशि वालों के लिए भी यह गोचर फलदायी सिद्ध हो सकता है. शनि गोचर के बाद धन लाभ के योग बन रहे हैं. संतान की उन्नति होगी . खान पान और स्वभाव पर ध्यान दें. आपका लकी रंग सुनहरा है और भाग्य प्रतिशत 70 है.