Advertisement

धर्म

ये 10 चीजें भगवान शिव को हैं बेहद प्रिय...

aajtak.in
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/11

जीवन के संहारक भगवान शिव की मन से की गई आराधना भोले बाबा को खुश करने के लिए बहुत है. इनकी पूजा में शिवलिंग अभिषेक और उस पर अर्पित की जाने वाले चीजें अलग-अलग महत्व रखती हैं. आइए जानें इनके बारे में...

  • 2/11

1. जल
मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.

  • 3/11

2. केसर
शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है.

Advertisement
  • 4/11

3. चीनी (शक्कर)
महादेव का शक्कर से अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है.

  • 5/11

4. इत्र
शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. इससे हम जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं.

  • 6/11

5. दूध
शिव-शंकर को दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.

Advertisement
  • 7/11

6. दही
पार्वतीपति को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं.

  • 8/11

7. घी
भगवान शंकर पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है.

  • 9/11

8. चंदन
शिवजी को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इससे हमें समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है.

Advertisement
  • 10/11

9. शहद
भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.

  • 11/11

10. भांग
औघड़-अविनाशी शिव को भांग चढ़ाने से हमारी कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.

Advertisement
Advertisement