Advertisement

राशिफल

2022 Arthik Rashifal: 2022 में इन 4 राशियों को अमीर करेगा शुक्र, मिथुन-कन्या को होगी मुश्किल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • 1/13

कुंडली में अगर शुक्र की स्थिति मजबूत हो तो इंसान जीवन में सुखों का लाभ उठाता है. वृष और तुला राशि के स्वामी शुक्र को भौतिक सुखों का कारक माना जाता है. साल 2022 में शुक्र कुल 15 बार राशि बदलेंगे और इसकी शुरुआत 4 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश से होगी. इसके बाद शुक्र पूरे साल क्रमबद्ध रूप से निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते रहेंगे. ज्योतिषविदों के मुताबिक मेष, वृष, धनु और मकर राशि के जातक 2022 में शुक्र की कृपा से मालामाल होंगे.

  • 2/13

मेष राशि- धन की स्थिति अच्छी रहेगी. सम्पत्ति लाभ के योग भी हैं. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ मिल सकता है. कर्जों से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ के लिए बृहस्पति के मंत्र का जप करें.

  • 3/13

वृष राशि- धन का आगमन निरंतर बना रहेगा. वर्ष मध्य के बाद संपत्ति लाभ के भी योग हैं. अपने खर्चों और कर्ज देने पर ध्यान देना होगा. धन की उत्तम स्थिति के लिए शिव जी के मंत्र का जप करें. 

Advertisement
  • 4/13

मिथुन राशि- धन की स्थिति मध्यम रहेगी. जीवन की सामान्य आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. धन के निवेश और संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें. धन लाभ के लिए नियमित रूप से दान करते रहें 

  • 5/13

कर्क राशि- आर्थिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. इस वर्ष संपत्ति लाभ के योग हैं. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. उत्तम धन लाभ के लिए शनि के मंत्र का जप करें.

  • 6/13

सिंह राशि- शुरुआत में धन को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. धीरे धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का निर्माण या क्रय कर सकते हैं. धन की अच्छी स्थिति के लिए नियमित शनि मंत्र का जप करें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या राशि- इस वर्ष धन की स्थिति में सुधार तो होगा. परन्तु खर्चे की समस्या आपको परेशान करेंगी. जुए, सट्टे या लॉटरी से बचाव करें. धन लाभ के लिए शिव जी की लाभकारी होगी.

  • 8/13

तुला राशि- धन को लेकर आरम्भ में थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी. पर आवश्यकताएं पूरी होती रहेंगी. संपत्ति के खरीदने बेचने में सावधानी रखें. धन की स्थिति ठीक रखने के लिए बृहस्पति देव के मंत्र का जप करें.

  • 9/13

वृश्चिक राशि- नियमित धनागमन बना रहेगा. रुका हुआ या डूबा हुआ धन प्राप्त होगा. इस वर्ष दिखावे में धन की बर्बादी न करें. धन की अच्छी स्थिति के लिए शनि मंत्र का जप करें.

Advertisement
  • 10/13

धनु राशि- करियर में धन की बढ़ोत्तरी होगी. संपत्ति लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. कर्ज चुकाने और धन के मैनेजमेंट पर ध्यान दें. धन लाभ के लिए नियमित शिव जी के मंत्र का जप करें.

  • 11/13

मकर राशि- नौकरी और कारोबार, दोनों में उन्नति करेंगे. संपत्ति विक्रय और क्रय करने के योग बनते हैं. पुराने कर्ज चुकाने में और बचत का ध्यान रखें. धन लाभ के लिए नियमित रूप से पीली वस्तुओं का दान करें.

  • 12/13

कुम्भ राशि- धन की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी. धन बहुत आएगा, खर्चे भी बढ़ेंगे. इस वर्ष धन की प्लानिंग करके ही काम करें. धन लाभ के लिए शनि मंत्र का जप करें.

  • 13/13

मीन राशि- आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. परन्तु धन की आवश्यकतायें पूरी होती रहेंगी. इस वर्ष धन की बचत पर विशेष ध्यान दें. धन लाभ के लिए शनिवार को कुत्तों को रोटी या बिस्किट खिलाते रहें.

Advertisement
Advertisement