बसंती पंचमी पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने से बुद्धि और ज्ञान से जुड़े वरदान प्राप्त किए जा सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि सरस्वती मां की पूजा करने से अज्ञानी व्यक्ति भी ज्ञानी बन जाता है. ज्ञान, कला, संगीत और वाणी से जुड़ी दिक्कत या पढ़ाई में मन न लगने पर मां सरस्वती की उपासना से लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी पर राशिनुसार कैसे मां सरस्वती को प्रसन्न किया जा सकता है.
मेष राशि- मन की चंचलता के कारण एकाग्रता में समस्या के योग होते हैं. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने से एकाग्रता बढ़ेगी. इसको बेहतर करने के लिए लाल रंग की कलम मां सरस्वती को अर्पित करें.
वृषभ राशि- चीजों को समझने और लंबे समय तक याद रख पाने में समस्या होती है. इसलिए इसको बेहतर करने के लिए हरे रंग की कलम मां सरस्वती को अर्पित करें.
मिथुन राशि- दिमाग बहुत अच्छा होने के बावजूद एक जगह पर नहीं लग पाता है. बार-बार निर्णयों को लेकर भ्रम का शिकार होते हैं. ऐसी स्थिति में मां को सफेद या पारदर्शी कलम अर्पित करें.
कर्क राशि- बुद्धि भी अच्छी और विद्या के योग भी अच्छे होते हैं. परन्तु प्रारंभिक समय में ये सही शिक्षा की दिशा नहीं पाते. अतः बाधाओं का सामना करना पड़ता है. बेहतरी के लिए लाल रंग की कलम मां को अर्पित करें.
सिंह राशि- बुद्धिमान होने के बावजूद इनके साथ इतने दायित्व होते हैं कि ये शिक्षा के क्षेत्र में अक्सर पिछड़ जाते हैं. शिक्षा और विद्या को बेहतर करने के लिए मां को पीले रंग की कलम अर्पित करना चाहिए.
कन्या राशि- विद्या बुद्धि उत्तम होती है और शिक्षा भी बेहतरीन ही रहती है. लेकिन कभी-कभी अतिविश्वास इनका नुकसान कर देता है, अतिविश्वास को नियंत्रित करने के लिए इस राशी के जातकों को मां को नीले रंग की कलम चढ़ाना चाहिए.
तुला राशि- इस राशी के लोग दिखावा और ग्लैमर में इतनी जल्दी फंस जाते हैं कि बाकी चीजों में ध्यान नहीं देते. फलतः शिक्षा और करियर कभी-कभी नष्ट हो जाता है. इससे निपटने के लिए इनको काले रंग या नीले रंग की कलम मां को अर्पित करना चाहिए.
वृश्चिक राशि- अक्सर इस राशी के लोग शिक्षा और करियर में करना कुछ चाहते हैं लेकिन हो कुछ और जाता है, क्योंकि ये लोग सही समय पर सही निर्णय नहीं लेते. इसको बेहतर करने के लिए इस राशि के लोग मां को पीले रंग की कलम अर्पित करें.
धनु राशि- जीवन के प्रारंभिक दौर की समस्याओं के कारण इस राशी के जातकों को मनचाही शिक्षा नहीं मिल पाती है. हालांकि ये अपना करियर ठीक कर ले जाते हैं. मां को लाल रंग की कलम अर्पित करने से इस समस्या से निजात मिलती है.
मकर राशि- अक्सर सही समय पर सही निर्णय लेते हैं. शिक्षा और प्रतियोगिता में बेहतर सफलता भी पाते हैं, परंतु कई काम करने के चक्कर में मामला बिगड़ जाता है. लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मां को सफ़ेद या पारदर्शी कलम अर्पित करना चाहिए.
कुंभ राशि- बुद्धि बहुत तेज और अच्छी होती है, लेकिन करियर में लापरवाह होने के कारण उस जगह नहीं पहुंच पाते, जहां उन्हें पहुंचना चाहिए. लापरवाही कम करने के लिए हरे रंग की कलम अर्पित करना उत्तम होगा.
मीन राशि- अगर दिमाग दूसरों को नुकसान पहुंचाने में न लगे तो उत्तम होगा. शांति से रहेंगे तो शिक्षा और प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम मिलेंगे. बेहतरी के लिए मां को सफेद कलम अर्पित करें.