भाई दूज (Bhai Dooj 2020) का त्योहार भाई-बहन के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और तरक्की की दुआएं करती हैं. बहन भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उन्हें भोजन करवाती हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस दिन राशिनुसार किए गए उपाय से रिश्ते को ज्यादा बेहतर और मजबूत बनाया जा सकता है.
Photo: Getty Images
मेष- भाई दूज के मौके पर भाई और बहन शिव जी को बेलपत्र और जल अर्पित करें. साथ ही हरे फल का दान करें. इस राशि के भाई अपनी बहन को लाल रंग के वस्त्र गिफ्ट कर सकते हैं.
वृष- भाई और बहन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें. साथ ही सफेद मिठाई का दान करें. इस राशि के भाई बहनों को चांदी से बना कोई तोहफा गिफ्ट में दे सकते हैं.
मिथुन- भाई और बहन सूर्य भगवान को जल अर्पित करें. साथ ही किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. इस राशि के भाई अपनी बहनों को प्लांट (पौधे) गिफ्ट में दें तो बेहतर होगा.
कर्क- भाई और बहन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. साथ ही हरे फल का दान करें. कर्क राशि के जातक अपनी बहन को किताबें गिफ्ट कर सकते हैं.
सिंह- भाई और बहन मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें. साथ ही सफेद मिठाई का दान करें. सिंह राशि के जातक अपनी बहनों को गर्म वस्त्र गिफ्ट कर सकते हैं.
कन्या- भाई और बहन हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. इस राशि के लोग अपनी बहनों को घर में सजावट का कोई भी सामान गिफ्ट कर सकते हैं.
तुला- भाई और बहन शिव जी को जल अर्पित करें. साथ ही किसी निर्धन को केले का दान करें. तुला राशि के जातक अपनी बहनों को सुगंधित इत्र गिफ्ट कर सकते हैं.
वृश्चिक- भाई और बहन पीपल के नीचे दीपक जलायें. साथ ही किसी निर्धन को खाने पीने की वस्तु का दान करें. वृश्चिक राशि के जातक अपनी बहनों को मेहरून रंग के वस्त्र उपहार में दे सकते हैं.
धनु- भाई और बहन पीपल के नीचे दीपक जलायें. साथ ही किसी निर्धन को खाने पीने की वस्तु का दान करें. इस राशि के जातक बहनों को धातु से बना कोई भी आइटम गिफ्ट कर सकते हैं.
मकर- भाई और बहन शिव जी को जल अर्पित करें. साथ ही किसी निर्धन को केले का दान करें. मकर राशि के जातक बहनों को ऊनी वस्त्र उपहार में दें.
कुम्भ- भाई और बहन हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही किसी निर्धन व्यक्ति को गुड़ का दान करें. कुंभ राशि वाले बहन को सोने का आभूषण गिफ्ट कर सकते हैं.
मीन- भाई और बहन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें. साथ ही किसी निर्धन को सफेद मिठाई अर्पित करें. मीन राशि वाले बहन को नीले रंग के वस्त्र गिफ्ट में दे सकते हैं.