Advertisement

राशिफल

Budh Gochar: बुध का मिथुन राशि में गोचर, इन 6 राशियों वालों के आएंगे अच्छे दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 1/14

बुध ग्रह संचार, व्यापार, साझेदारी, शिक्षा और बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. बुध अभी वृषभ राशि में है और 26 मई को सुबह 7:50 बजे ये मिथुन राशि में गोचर करेगा. बुध यहां 3 जून तक रहेगा और इसके बाद प्रतिगामी होकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा.

  • 2/14

वायु तत्व की राशि मिथुन में बुध का प्रवेश करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार मिथुन में बुध के प्रवेश से सकारात्मकता आती है. आइए जानते हैं बुध का ये गोचर किन राशियों की किस्मत खोलने वाला है और किन लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है.
 

  • 3/14

मेष- लेखन, पत्रकार, मीडिया, ज्योतिषी और वकालत से जुड़े जातकों के लिए ये गोचर सफलता लेकर आने वाला है. प्रेम प्रसंगों में थोड़ी कमी आ सकती है. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप लोन या किसी से लिया उधार चुकाने में कामयाब हो सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
 

Advertisement
  • 4/14

वृषभ- पारिवारिक लिहाज से ये गोचर वृषभ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. घर सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक रूप से लाभ होगा और अचानक धन प्राप्ति होगी. आपको शेयर बाजार से भी लाभ मिल सकता है. ऑफिस में कुछ लोगों से तनाव हो सकता हैं. अपना बिजनेस शुरू करने पर विचार करेंगे. छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा. रिश्तों में समझदारी दिखाएंगे. प्यार के मामलों में भी ये गोचर लाभ देकर जाएगा.
 

  • 5/14

मिथुन- इस दौरान आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और नकारात्मक प्रभावों को दूर करने में कामयाब होंगे. इस दौरान आप स्पष्ट रूप से सोचने और कुशलता से संवाद करने में सक्षम होंगे. जो लोग राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा समय है. सेल्स या बिक्री जैसे व्यवसायों में काम करने वाले लोगों को भी इस गोचर काल में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. सेहत पर ध्यान दें.
 

  • 6/14

कर्क- इस गोचर काल के दौरान कर्क राशि के जातकों को स्थितियों के अनुरूप ढलना होगा. आप खुद को अलग-थलग महसूस कर सकते हैं. अच्छा होगा कि आप खुद को थोड़ा समय दें और आत्म अवलोकन करें. इस गोचर के दौरान किसी भी टकराव या झड़प से खुद को दूर रखें. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. बिजनेस करने वाले जातक अपने कारोबार को विस्तार दे सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय सामान्य रहने वाला है.
 

Advertisement
  • 7/14

सिंह- इस राशि के जातक अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान देंगे. रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. इस गोचर काल में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. लाभ और इच्छाओं की पूर्ति के लिए एक अनुकूल समय है. स्टॉकब्रोकर, मैनेजर, अकाउंटेंट, सोशल वर्किंग से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा है. नई चीजों को सीखने के लिए उत्सुक होंगे. जीवनसाथी के साथ कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है.
 

  • 8/14

कन्या- इस गोचर के दौरान आपके अंदर कार्यों को पूरा करने का उत्साह बढ़ेगा. अपने करियर और छवि पर ध्यान केंद्रित करेंगे. पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. खर्चे भी स्थिर होंगे. पत्रकारिता, लेखाकार, लेखक, सॉफ्टवेयर, सरकारी क्षेत्रों से जुड़े लोग इस गोचर के दौरान सफल होंगे. रिश्तों को लेकर आपको थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें.

  • 9/14

तुला- इस गोचर काल के दौरान तुला राशि के जातकों का झुकाव अध्यात्म की ओर बढ़ेगा. आप ऐसे निर्णय ले पाएंगे जो अक्सर लेना मुश्किल होता है. सोच को व्यापक बनाएंगे और अपने व्यक्तित्व में निखार लाएंगे. इस दौरान किसी नए काम में आपकी रुचि बढ़ेगी. कोई नई भाषा सीखने के लिए भी यह अच्छा समय है. जीवनसाथी के साथ किसी तरह की गलतफहमी हो सकती है, उनके साथ ज्यादा समय बिताएं. सेहत के लिहाज से यह गोचर अच्छा रहेगा.

Advertisement
  • 10/14

वृश्चिक- इस गोचर के दौरान आपको लाभ कमाने का मौका मिलेगा. हालांकि अत्यधिक लाभ के लालच में हानि होने की भी संभावना है. गुप्तचर और शोधकर्ता इस अवधि के दौरान प्रगति हासिल करेंगे और उनके करियर में नई ऊंचाईयां आएंगी. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव ना रखें. उनके साथ समय बिताकर आप हर समस्या का समाधान कर सकते हैं. सेहत को लेकर लापरवाही ना करें.

  • 11/14

धनु- इस गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों के संचार कौशल में काफी सुधार होगा. कार्यस्थल पर आपको पदोन्नति मिलने की संभावना है. इस दौरान आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा और आप लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे. आपका साथी आप पर हावी होने की कोशिश कर सकता है लेकिन आप स्थितियों को नियंत्रित करने में सफल रहेंगे. इस गोचर के दौरान प्रेम और रोमांस में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. सेहत को नजरअंदाज ना करें.

  • 12/14

मकर- इस गोचर काल के दौरान आप स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश करेंगे. वकीलों, वित्त क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, वित्तीय सलाहकारों को इस दौरान लाभ होगा. इस गोचर के दौरान मकर राशि के लोगों को नौकरी में और कार्यस्थल पर अपार सफलता मिलेगी. वित्तीय स्थिती अच्छी होती और संपत्ति में निवेश करेंगे. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. सकारात्मक विचार रखें. प्रतियोगी और सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है.

  • 13/14

कुंभ- इस गोचर के दौरान कुंभ राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. कुछ लोग इस दौरान निवेश भी कर सकते हैं. शेयर बाजार में काम करने वाले इस राशि के जातक, सिनेमा, टीवी, अभिनय आदि क्षेत्रों में कार्यरत इस राशि के लोगों को भी उन्नति मिलेगी. प्यार के मामले में भी आपको सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

  • 14/14

मीन- इस गोचर के दौरान आपके घरेलू जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा. अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कार या घर खरीदने की योजना बना सकते हैं. व्यावसायिक रूप से यह समय सामान्य रहेगा. इस दौरान आपको समझदारी से काम करने की जरूरत है. करियर में आगे बढ़ने के लिए आलस्य को त्यागने की जरूरत है. अचल संपत्ति या प्रॉपर्टी संबंधी व्यवसाय से जुड़ने वाले इस राशि के जातक लाभान्वित होंगे. इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Advertisement
Advertisement