मेष- महत्वपूर्ण मामलों में प्रभावी रहेंगे. कला कौशल संवरेगा. बुद्धिमत्ता से जगह बनाए रखने में सफल होंगे. मन के मामले बनेंगे. सभी प्रभावित होंगे. मित्र वर्ग प्रसन्न रहेगा. शैक्षिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. भावनात्मक मामलों में बेहतर रहेंगे. संतान से शुभ सूचना मिल सकती है. आज्ञाकारिता रखेंगे.
वृषभ- पारिवारिक मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. जिद जल्दबाजी में न आएं. अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें. सलाह सामंजस्य से कार्य करें. भावावेश में निर्णय न लें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. वैचारिक संतुलन बनाए रखें. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. अपनों से करीबियां बढ़ाएंगे. आदरभाव रखें.
मिथुन- सामाजिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. शुभ सूचनाएं साझा करेंगे. इच्छित उपलब्धि हासिल हो सकती हैं. साहस पराक्रम बना रहेगा. परिचय का लाभ उठाएंगे. सुख सुविधाओं पर जोर बढ़ाएंगे. जनकार्या में रुचि दिखाएंगे. मेलजोल बढाएंगे. साख प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. जिम्मेदारों से भेंट होगी. आलस्य त्यागें.
कर्क- अतिथि आगमन बना रहेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. सभी को सम्मान देंगे. निजी जीवन में शुभता का संचार रहेगा. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. कारोबार में तेजी रखेंगे. यात्रा संभव है. बड़प्पन बढ़ाएंगे. परिजनों का सहयोग समर्थन मिलेगा. संस्कारों को बल मिलेगा.
सिंह- लंबित कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. नवाचार बढ़ाएंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे. आर्थिक प्रयास संवरेंगे. खुशियां साझा करेंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे. भेंटवार्ता पर जोर रखेंगे. कला कौशल संवरेंगे. नीति नियम नैतिकता बनाए रखेंगे. साझा कार्य बनेंगे. संकोच दूर होगा.
कन्या- विदेश की यात्रा हो सकती है. दान धर्म में रुचि बढ़ेगी. जल्दबाजी न दिखाएं. पेशेवर चर्चाओं में भाग लेंगे. ठगों व जालसाजों से बचें. कामकाजी मामले लंबित रह सकते हैं. संबंधों के प्रति सजग रहेंगे. लीगल मामले उभरने की आशंका है. धैर्य दिखाएंगे. नीति नियम का पालन बनाए रखेंगे.
तुला- प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम बनेंगे. लाभ के प्रयासों में तेजी बनाए रखेंगे. धनधान्य में वृदिध होगी. विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. चहुंओर हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा. करियर व्यापार पर फोकस बढ़ाएंगे. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी बने रहेंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी.
वृश्चिक- मान सम्मान में वृद्धि होगी. प्रबंधन में प्रभावी बने रहेंगे. पैतृक पक्ष बेहतर रहेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. सभी सहयोग होंगे. योजनाओं को गति देंगे. करियर कारोबार में बेहतर करेंगे. संतुलन सामंजस्य बढ़ाने का प्रयास रहेगा. चहुंओर शुभता बनी रहेगी. शासकीय विषय बनेंगे. पुरस्कृत हो सकते हैं. सहज रहें.
धनु- परिजनों का सहयोग मिलेगा. समकक्षों के सहयोग से श्रेष्ठ परिणाम बनेंगे. असहजताएं दूर होंगी. कार्य व्यापार में उछाल आएगा. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. मनोरंजक यात्रा की संभावना बनेगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर अनुभव करेंगे. मित्रों का साथ बना रहेगा. शैक्षिक मामलों में प्रभावी रहेंगे. पुण्यार्जन बढ़ाएंगे. सोच ऊंची रखेंगे.
मकर- योजनानुसार आगे बढ़ते रहेंगे. नवीन प्रयासो में सहजता दिखाएं. आकस्मिकता बनी रह सकती है. परिजनों की सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. तैयारी पर जोर बढ़ाएंगे. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. खानपान सात्विक रखेंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. मितभाषी रहें. बड़ों की सुनें.
कुंभ- उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. बड़े लक्ष्य बनाएंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे. टीम भावना बढ़ेगी. कामकाज में तेजी दिखाएंगे. कार्ययोजनाओं को गति देंगे. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. पेशेवरता और नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. स्थायित्व पर जोर रखेंगे. लाभ बढ़ेगा.
मीन- अवरोधों को धैर्यपूर्वक दूर करेंगे. लेन देन में सावधानी बढ़ाएंगे. निवेश पर नियंत्रण रखेंगे. बहकावे में नहीं आएंगे. क्षमाशील बने रहेंगे. बजट से चलेगे. पेशेवर प्रयास फलेंगे. उपलब्धियां पूर्ववत् रहेंगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. नौकरी में बेहतर रहेंगे. नियम पालन रखेंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे.