Advertisement

राशिफल

राशिफल: वृषभ-मीन को धन लाभ, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • 1/12

सेहत और मन की समस्या हो सकती है. व्यर्थ की चिंता न करें. वाणी पर नियंत्रण रखें.

  • 2/12

संतान की उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. दौड़-भाग बढ़ी रहेगी.

  • 3/12

परिवर्तन के लिए तैयार रहें. करियर में सुधार होगा. रुके काम पूरे होंगे.

Advertisement
  • 4/12

मानसिक चिंता कम होगी. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. धन लाभ के योग हैं.

  • 5/12

आलस से भरा दिन रहेगा. काम टालना ठीक नहीं होगा. व्यर्थ के विवादों से बचाव करें.

  • 6/12

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उपहार सम्मान का लाभ मिलेगा. कोई नई जिम्मेदारी ना लें.

Advertisement
  • 7/12

करियर में लाभ के योग हैं. विवाह तय हो सकता है. रुका धन प्राप्त होगा.

  • 8/12

करियर में सुधार होगा. संतान की उन्नति होगी. बहस ना करें.

  • 9/12

सेहत का ध्यान रखें. संतान की चिंता हो सकती है. शिव जी को जल अर्पित करें.

Advertisement
  • 10/12

सेहत में सुधार होगा. रिश्तों की समस्या दूर होगी. धन खर्च पर ध्यान दें.

  • 11/12

घर में व्यस्तता रहेगी. धन लाभ की स्थिति बनेगी. काम का दबाव बढ़ा रहेगा.

  • 12/12

धन लाभ के योग हैं. लाभकारी यात्रा हो सकती है. माता-पिता के साथ रिश्तों पर ध्यान दें.

Advertisement
Advertisement