Advertisement

राशिफल

राशिफल 10 दिसंबर: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • 1/12

मेष- महत्वपूर्ण कार्यां को तेजी से पूरा करें. अवसरों का लाभ उठाएं. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  इस चीज का करें दान, आय में होगी वृद्धि 
 

  • 2/12

वृषभ- प्रशासन और प्रबंधन को महत्व देंगे. योजनाएं आकार लेंगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. लाभ विस्तार को बल मिलेगा. 

विस्तार से पढ़ें: आय बढ़ाने के लिए जरूर करें ये उपाय 

  • 3/12

मिथुन- सौभाग्यकारी समय है. पुण्यों में वृद्धि होगी. आस्था विश्वास से श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. सक्रियता और उत्साह से कार्य करेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: बड़े लाभ के संकेत, करें ये उपाय 
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- धैर्य से कार्य करें. निरंतरता बनाए रखें. पूर्ण आश्वस्त होने पर ही निर्णय लें. अनुशासन पर जोर रखेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: सतर्क रहने की जरूरत, मंदिर जाएं 
 

  • 5/12

सिंह- बड़े मामले गति लेंगे. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्य जल्दी पूरे कर लेने की कोशिश करें. 

विस्तार से पढ़ें: जल्दी पूरे कर लें ये काम, बढ़ेगी उद्यमशीलता 
 

  • 6/12

कन्या- परिश्रम से परिणाम पाएंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: लोभ से बचें, बजट पर दें जोर 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- अनुभवशील लोगों से संपर्क बढ़ाएंगे. पठन पाठन में रुचि रहेगी. शुभ समाचार मिल सकते हैं. श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: लाभ के संकेत, लें ये संकल्प 
 

  • 8/12

वृश्चिक-  घर परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. सुख साझा करने के अवसर बनेंग. भावनात्मकता बढ़ी हुई रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: धैर्य से काम लें, मिलेगा लाभ 
 

  • 9/12

धनु- सुखकर सूचना प्राप्त हो सकती है. मेल मुलाकात में सहज रहेंगे. वाणिज्यिक उपलब्धियां अर्जित करेंगे. जिम्मेदार व्यवहार रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: मिल सकती है इच्छित वस्तु, करें ये काम 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर-  मनोनुकूल वातावरण से उत्साहित रहेंगे. इच्छित कार्य गति लेंगे. प्रस्तावों को आगे बढ़ाएंगे. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. नए प्रयास फलित होंगे.

विस्तार से पढ़ें: व्यापार में रहेगी बढ़त, करें ये उपाय 
 

  • 11/12

कुंभ- लीक से हटकर सोच रहेगी. नए ढंग से चीजों को देखेंगे. सृजनात्मकता और सकारात्मकता बढ़ेगी. साख सम्मान बढ़ेगा.

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक लाभ उठाने का मिलेगा मौका, तेजी रखें 
 

  • 12/12

मीन- रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. न्यायिक मामले पक्ष में रहेंगे. दूर देश के विषयों में गति आएगी. निर्णय लेने में जल्दबाजी न दिखाएं. रुटीन रखें.

विस्तार से पढ़ें: भूल से भी ना करें ये काम, बढ़ेगी पेशेवरता 
 

Advertisement
Advertisement