Advertisement

राशिफल

राशिफल 11 मार्च: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST
  • 1/12

मेष- करियर- कारोबार के अवसर बढ़ेंगे. तेजी से कार्य पूरे करने की सोच रखें. अनुकूलन बढ़त पर रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. 

विस्तार से पढ़ें: शुक्रवार को मिल सकती है शुभ सूचना, ऐसा रहेगा दिन 
 

  • 2/12

वृषभ- निजी कार्यां को गति देंगे. उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. व्यवहार में मधुरता रहेगी.  

विस्तार से पढ़ें: धन संपत्ति बढ़ेगी, शुक्रवार को करें इस भगवान की पूजा 

  • 3/12

मिथुन- सभी का भरोसा जीतेंगे. संस्कारों को बल देंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. सकारात्मकता रखेंगे. रचनात्मकता बढ़त पर रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: कारोबार को मिलेगी गति, शुक्रवार को करें यह काम 
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. अपनों के लिए त्याग की भावना रखेंगे. खर्च और निवेश बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में अनुशासन रखें. 

विस्तार से पढ़ें: लेनदेन में बरतें सावधानी, इस काम में रहना होगा सतर्क 
 

  • 5/12

सिंह- विभिन्न स्त्रोतों से आय बनेगी. प्रबंधन प्रशासन के मामले बनेंगे. लापरवाही से बचेंगे. लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे. लाभ पर फोकस रखेंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  योजनाएं होंगी सफल, बस करें ये एक काम 
 

  • 6/12

कन्या- अवसरों को भुनाएंगे. संतुलित व्यवहार रखेंगे. महत्वपूर्ण बात कहेंगे. लंबित कार्य गति लेंगे. सभी से सहयोग समर्थन मिलेगा.  

विस्तार से पढ़ें: शुभ अंक है 2 और 6, ऐसे बनेंगे आगे के काम 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- व्यापार अच्छा रहेगा. मित्रों और पेशेवरों का साथ मिलेगा. करियर संवरेगा. आस्था और विश्वास रखेंगे. श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: शुक्रवार के दिन मिलेगी सफलता, ऐसा रहेगा दिन 
 

  • 8/12

वृश्चिक- धैर्य और धर्म से आगे बढ़ेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. कारोबार सामान्य बना रहेगा. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: जल्दबाजी से बात बिगड़ सकती है बात, करें ये काम 
 

  • 9/12

धनु- व्यापार व्यवसाय में जल्दबाजी से बचें. प्रबंधन संवारेंगे. वार्ताओं में सहज रहेंगे. साझेदारी की सोच रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: जिम्मेदारी निभाने से मिलेगा लाभ, ऐसा रहेगा दिन 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- वाणिज्यिक संबंधों को महत्व देंगे. कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे. लोभ और प्रलोभन से बचेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. 

विस्तार से पढ़ें: खर्चों पर रखें नियंत्रण, ऐसा रहेगा दिन 
 

  • 11/12

कुंभ- मित्रों की मदद मिलेगी. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. प्रदर्शन संवरेगा. मन के मामलों में सहजता दिखाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  प्रेम में पाएंगे सफलता, करें बस ये एक काम 
 

  • 12/12

मीन- निर्णय लेने में सहजता रखें. सभी पक्षों पर विचार कर निर्णय लें. भवन वाहन संबंधी मामले बनेंगे. दूर देश के मामलें बेहतर होंगे.  

विस्तार से पढ़ें: व्यापार में बढ़ेगी अनुकूलता, इन भगवान की करें पूजा 
 

Advertisement
Advertisement