मेष- सेहत में समस्या हो सकती है, धन का नुकसान हो सकता है, पीले फूल अर्पित करें.
वृषभ- सेहत में सुधार होगा, विवाह तय हो सकता है, धन की प्राप्ति होगी.
मिथुन- करियर में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान मिलेगा, भाग-दौड़ रहेगी.
कर्क- रुका काम बनेगा, सेहत में सुधार होगा, चिंताएं दूर होंगी.
सिंह- विवाद हो सकता है, सेहत कमजोर रह सकती है, केले का दान करें.
कन्या- मन अशांत रहेगा, करियर में बदलाव के योग हैं, यात्रा में सावधानी रखें.
तुला- धन लाभ के योग हैं. समस्या हल होगी, किसी महिला का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक- करियर में सुधार होगा, रुके काम पूरे होंगे, संपत्ति लाभ के योग हैं.
धनु- सेहत पर ध्यान दें, विवाद से बचें, किसी धर्मस्थान पर जाएं.
मकर- जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखें, धन लाभ हो सकता है, स्थान परिवर्तन के योग हैं.
कुंभ- करियर में सफलता मिलेगी, धन प्राप्ति होगी, सेहत पर ध्यान दें.
मीन- सफलता मिलेगी, करियर में बदलाव के योग हैं, रिश्तों की समस्या दूर होगी.