मेष- सेहत बिगड़ सकती है, लापरवाही ना करें, देवी उपासना करें.
वृषभ- यात्रा के योग हैं, मेहनत बढ़ेगी, काम का बोझ कम करें.
मिथुन- सेहत में सुधार होगा, धन लाभ होगा, प्रियजन से मुलाकात होगी.
कर्क- मन की स्थिति में सुधार होगा, काम पूरे होंगे, धन प्राप्ति होगी.
सिंह- विवाद हो सकता है, चोट से बचें, सफेद मिठाई का दान करें.
कन्या- धन की स्थिति ठीक रहेगी, करियर में सुधार होगा, मित्र से मुलाकात होगी.
तुला- करियर की मुश्किलें हल होंगी, संपत्ति लाभ के योग हैं, धन लाभ होगा.
वृश्चिक- करियर में सफलता के योग हैं, बड़ी सफलता की संभावना है, योजनाओं को गोपनीय रखें.
धनु- चिंता हो सकती है, विवाद से बचें, सफेद मिठाई का दान करें.
मकर- रिश्तों की समस्या हल होगी, लाभ के योग हैं, लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें.
कुंभ- मेहनत करनी पड़ेगी, शिक्षा में सफलता मिलेगी, तनाव ना पालें.
मीन- चिंताएं दूर होंगी, समस्याएं हल होंगी, काम बन जाएंगे.