Advertisement

राशिफल

राशिफल 4 मार्च: वृश्चिक को मिलेगा शुभ समाचार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • 1/12

मेष- लेनदेन में सतर्क रहेंगे. बजट पर ध्यान देंगे. निवेश के मौके बनेंगे. कामकाज में बेहतर रहेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. सफेदपोश ठगों से बचाव रखें. 

विस्तार से पढ़ें: लेनदेन में रहना होगा सतर्क, ऐसा रहेगा दिन 

  • 2/12

वृषभ- भाग्य की कृपा से सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. बड़े प्रयासों पर फोकस रखेंगे. कामकाज पर फोकस बढ़ाएं. 

विस्तार से पढ़ें: आय में होगी बढ़त, ये है आज का शुभ अंक 
 

  • 3/12

मिथुन- शासकीय कार्य बनेंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. वाणिज्यिक लक्ष्य पूरे होंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. पेशेवर रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आय में होगी बढ़ोत्तरी, दुर्गा जी की करें पूजा 
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- इच्छित उपलब्धियां अर्जित करेंगे. परिचितों का साथ मिलेगा. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: फुलेरा दूज पर मिलेगा लाभ, इस चीज को करें नजरअंदाज 
 

  • 5/12

सिंह- अपनों का सहयोग मिलेगा. कागजी कार्यां में सतर्कता बढ़ाएं. व्यवस्था के साथ चलेंगे. सबको जोड़ने का प्रयास रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें:  व्यापार रहेगा सामान्य, इन भगवान की करें पूजा 
 

  • 6/12

कन्या- महत्वपूर्ण मामले लक्ष्य पाएंगे. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. भूमि भवन के मामले बनेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: व्यापार में होगी बढ़त, ये है आपका शुभ अंक 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- प्रतिक्रिया में धैर्य दिखाएं. ठगों से बचें. कार्य व्यापार में अनुशासन बढ़ाएं. भावुकता पर अंकुश आवश्यक है.  

विस्तार से पढ़ें: बेहतर उन्नति के लिए करें ये एक काम, ऐसा रहेगा दिन 
 

  • 8/12

वृश्चिक- व्यापार पर फोकस बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण मामले संवरेंगे. तेजी से लक्ष्य पाने का प्रयास रहेगा. अध्ययन अध्यापन बढ़ेगा. शुभ समाचार मिलेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक अवसर से मिलेगा फायदा, ऐसा रहेगा दिन 
 

  • 9/12

धनु- भावनात्मकता बढ़ेगी. करीबियों को जोड़ेंगे. निजी मामलों में सक्रियता आएगी. प्रतिक्रिया में धैर्य बनाए रखेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: देवी मां की करें पूजा, भरोसा करने से बचें 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर-  महत्वपूर्ण निर्णय पक्ष में रहेंगे. मेल मुलाकात में बेहतर करेंगे. व्यवहार प्रभावी रहेगा. प्रयासों में गति लाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: उपलब्धियां करेंगे अर्जित, संबंधों में होगा सुधार 
 

  • 11/12

कुंभ- कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. हर्ष आनंद में वृद्धि होगी. बैंकिंग कार्यां में गति आएगी. संग्रह पर जोर रहेगा. आर्थिक मजबूती अनुभव करेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: मिल सकती है मनचाही वस्तु 
 

  • 12/12

मीन- साख सम्मान में वृद्धि होगी. संस्कारों को बल मिलेगा. इच्छित सूचना पाएंगे. श्रेष्ठता बनाए रखेंगे. आर्थिक अवसरों को भुनाएंगे.  

विस्तार से पढ़ें: रिश्तों में आएगी मधुरता, आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत, करें ये उपाय 
 

Advertisement
Advertisement