मेष- संतान पक्ष की चिंता दूर होगी, नौकरी की समस्या दूर होगी, धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग- आसमानी
वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ के विवादों से बचें, समस्याओं पर बात करें. शुभ रंग- लाल
मिथुन- धन लाभ के योग हैं, संतान पक्ष की उन्नति होगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी. शुभ रंग- नीला
कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, सेहत अच्छी रहेगी, मानसिक तनाव कम होगा. शुभ रंग- क्रीम
सिंह- धन का लाभ होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, क्रोध पर नियंत्रण रखें. शुभ रंग- सफेद
कन्या- सेहत का ध्यान रखें, परिवार में समस्या के योग हैं, हरे फल का दान करें. शुभ रंग- हरा
तुला- वाद-विवाद से बचें, सेहत का ध्यान रखें, काम में सावधानी रखें. शुभ रंग- गुलाबी
वृश्चिक- करियर में बदलाव के योग हैं, आर्थिक लाभ की संभावना है, जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. शुभ रंग- नारंगी
धनु- पद-प्रतिष्ठा का लाभ होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, यात्राओं में सावधानी रखें. शुभ रंग- पीला
मकर- सेहत का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही न करें, हरे फल का दान करें. शुभ रंग- सुनहरा
कुंभ- सेहत की स्थिति ठीक रहेगी, परिवार में शांति आएगी, यात्राओं से बचें. शुभ रंग- ग्रे
मीन- मान-सम्मान, उपहार की प्राप्ति होगी, मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे, धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग- सफेद