मेष- दौड़ भाग करनी पड़ेगी, सेहत बिगड़ सकती है, महत्वपूर्ण काम टाल दें.
वृषभ- पुरानी इच्छा पूरी होगी, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, संतान की उन्नति होगी.
मिथुन- कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, करियर में सफलता मिलेगी, बड़ों की सलाह से लाभ होगा.
कर्क- परिवर्तन के योग हैं, रुका हुआ काम पूरा होगा, मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी.
सिंह- विवाद से बचाव करें, नौकरी में विवाद हो सकता है, शिवजी को जल अर्पित करें.
कन्या- लाभ के योग हैं, नौकरी में तरक्की होगी, सहयोगियों से रिश्ते अच्छे होंगे.
तुला- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, मन प्रसन्न रहेगा, जिम्मेदारियां बढ़ी रहेंगी.
वृश्चिक- चिंताएं समाप्त होंगी, करियर की स्थिति में सुधार होगा, धोखे से सावधान रहें.
धनु- रिश्तों पर ध्यान दें, सेहत में समस्या हो सकती है, शिवजी को जल अर्पित करें.
मकर- व्यस्तता रहेगी, नौकरी में बदलाव होगा, धन की स्थिति ठीक रहेगी.
कुंभ- करियर में सुधार होगा, धन की समस्या हल होगी, शत्रु शांत होंगे.
मीन- सेहत में सुधार होगा, नौकरी में परिवर्तन होगा, संतान की चिंताएं हल होंगी.