Advertisement

राशिफल

राशिफल 24 जनवरी: मिथुन को करियर-कारोबार में लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 1/12

मेष- परिश्रम और प्रबंधन से कार्य व्यापार में सफलता पाएंगे. नियम निरंतरता पर जोर रखेंगे. पेशेवरता बढ़ाएंगे. मेहनत से परिणाम बनेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: शिव जी के इस मंत्र का करें जाप 

  • 2/12

वृषभ- लंबित कार्य पूरे करेंगे. निजी उपलब्धियों में वृद्धि होगी. खुशियां साझा करेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. 

विस्तार से पढ़ें: लंबित कार्य पूरे करें 
 

  • 3/12

मिथुन- विनम्रता रखें. प्रयास बनेंगे. नीति न्याय और अनुशासन पर जोर देंगे. करियर कारोबार में सफल होंगे. प्रलोभन में न आएं.  

विस्तार से पढ़ें: लेनदेन में सतर्क रहें 
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- वरिष्ठ साथ देंगे. भ्रमण मनोरंजन बढ़ेगा. साहस और समझ बेहतर होंगे. सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहें.  

विस्तार से पढ़ें: शुभ सूचना मिलेगी, करें ये कार्य 
 

  • 5/12

सिंह- इच्छित परिणाम पाएंगे. श्रेष्ठ कार्यां से जुड़ेंगे. अध्ययन अध्यापन में रुचि रहेगी. प्रतिष्ठित जनों से भेंट होगी. सहज रहेंगे. बचत पर जोर रहेगा.  

विस्तार से पढ़ें: शिव जी के इस मंत्र का करें जाप 
 

  • 6/12

कन्या- उत्साहित रहेंगे. साहस पराक्रम में वृद्धि होगी. चहुंओर अनुकूलता बढ़ेगी. सभी सहयोग समर्थन देंगे. महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिलेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: व्यापार में बढ़ेगा लाभ 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- निवेश में गति आएगी. रिश्तों में संवेदनशील रहेंगे. समझौतों में धैर्य रखेंगे. प्रबंधन बढ़ाएं. व्यापार विस्तार लेगा. 

विस्तार से पढ़ें: जोखिम उठाने से बचें 
 

  • 8/12

वृश्चिक- आय पर फोकस होगा. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. वरिष्ठ सहयोगी रहेंगे. साझा कार्य गति लेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक लाभ के संकेत 
 

  • 9/12

धनु- चर्चाओं को बेहतर रहेंगे. जोखिम लेंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अधिकारियों से भेंट संभव है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.  

विस्तार से पढ़ें: बड़ों की सलाह से चलें 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- सफलता बढ़त पर बनी रहेगी. नवकार्य आरंभ करेंगे. उच्च शिक्षा पर जोर रहेगा. रुटीन बेहतर रखेंगे. समय प्रबंधन बढ़ाएंगे.  

विस्तार से पढ़ें: उद्योग- व्यापार में वृद्धि होगी 
 

  • 11/12

कुंभ- लोभ प्रलोभन और जोखिम से बचें. सेहत पर ध्यान देंगे. आकस्मिकता बढ़ेगी. सूझबूझ से कार्य बनेंगे. विनम्र और संवेदनशील रहें. 

विस्तार से पढ़ें: लोभ- प्रलोभन और जोखिम से बचें 
 

  • 12/12

मीन- आर्थिक मजबूती रहेगी. पेशेवर सहयोग करेंगे. साझेदारी स्थायित्व और निजता बढ़ेगी. संबंधों के प्रति संवेदशील रहेंगे.  

विस्तार से पढ़ें: नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी 
 

Advertisement
Advertisement