मेष- निजी मामले पक्ष में रहेंगे. मेहमानों का आगमन संभव है. संवाद में प्रभावशाली रहेंगे. महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का मेष राशिफल, शिव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम, होगा धनलाभ
वृष- उत्तरोत्तर शुभता बढ़ने के संकेत हैं. अपनों के साथ हर्ष आनंद से रहेंगे. सफलता प्रतिशत ऊंचा रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का वृष राशिफल, सफलता का योग, शिव जी की करें पूजा
मिथुन- महत्वपूर्ण कार्यों को दोपहर बाद करने का प्रयास करें. उत्तरोत्तर उपलब्धियों को बढ़ाने वाला दिन है.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का मिथुन राशिफल, सफलता के संकेत, करें ये उपाय
कर्क- आवश्यक सौदे समझौतों को दोपहर से पहले पूरा करने का प्रयास करें. मैनेजमेंट में बेहतर रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का कर्क राशिफल, दोपहर बाद करें आवश्यक काम, सतर्क रहने की जरूरत
सिंह- लाभ पर फोकस बढ़ाने का समय है. प्रबंधन बेहतर रहेगा. आर्थिक उपलब्धियों को बल मिलेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का सिंह राशिफल, रुका हुआ धन मिल सकता है, जानें कैसा रहेगा दिन
कन्या- भाग्य की प्रबलता से सफलता की ऊंचाइयों छूएंगे. पैतृक पक्ष से लाभ होगा. कामकाजी योजनाओं में सफल होंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का कन्या राशिफल, विपक्ष रहेगा शांत, महत्वपूर्ण मामले रहेंगे पक्ष में
तुला- रुटीन बेहतर बनाए रखें. लंबित कार्यों को समय से पूरा करने का प्रयास करें. अपराह्न परिस्थितियां अधिक अनुकूल होंगी.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का तुला राशिफल, अप्रत्याशित लाभ के हैं संकेत, अड़चनें होंगी दूर
वृश्चिक- आवश्यक कार्यों को दोपहर तक पूरा करें. मामले लंबित रह सकते हैं. शोधकार्यों में रुचि रहेगी.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, दोपहर से पहले पूरे करें जरूरी काम, यात्रा टाल दें
धनु- करियर-कारोबार में ढिलाई से बचें. कार्य विशेष से जुड़ी तैयारी बढ़ाएं. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. व्यवहार प्रभावी रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का धनु राशिफल, किसी भी काम में न करें लापरवाही, शिवजी की करें आराधना
मकर- श्रेष्ठ प्रयासों को शाम से पहले पूरा करेंगे. निरंतरता बनाए रखेंगे. कर्म में विश्वास बढ़ेगा. आर्थिक मामले गति लेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का मकर राशिफल, इन कामों को करने से बचना है, जानें कैसा रहेगा दिन
कुंभ- उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाने वाला दिन है. बौद्धिक मामलों में आगे रहेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का कुंभ राशिफल, सफलता का योग है, कामकाज में आएगी गति
मीन- लक्ष्योंन्मुख रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. करीबियों का आगमन संभव है. निजी मामलों में धैर्य दिखाएं.
विस्तार से पढ़ें: आज 25 अक्टूबर 2021 का मीन राशिफल, कार्यों को तेजी से पूरा करें, बना हुआ है शुभ समय