Advertisement

राशिफल

9 मई राशिफल: कर्क-तुला को कार्यों में सफलता, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST
  • 1/12

मेष- सहजता से हल खोजेंगे. योजनाओं को गति देंगे. नीतियों पर अमल बढ़ाएंगे. करियर-व्यापार में तेजी लाएंगे. मित्रों का साथ विश्वास बढ़ेगा. करीबियों की सुनेंगे. इच्छित प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. कामकाज में प्रभावी रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस रहेगा. लाभ पर बढ़त पर रहेगा. 

  • 2/12

वृषभ- महत्वपूर्ण मामलों को शाम से पहले पूरे कर लेने का प्रयास रखें. सामाजिकता पर जोर बना रहेगा. घर परिवार में सुख सौख्यरहेगा. व्यक्तिगत मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. भावनात्मक मामलों में सलाह से चलें. विवेक विनम्रता से आगे बढ़ें. धैर्य धर्म अपनाए रहें. उचित अवसर पर बात कहें. व्यस्तता बनी रहेगी.

  • 3/12

मिथुन- पारिवारिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे. रक्त संबंधों को बल मिलेगा. शुभ कार्यां से जुड़ेंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. इच्छित सूचना मिल सकती है. सकियता और पराक्रम बनाए रखें. सबको साथ लेकर चलें. कामकाजी यात्रा संभव है. मामले लंबित न छोड़ें. चर्चाएं पक्ष में बनेंगी. व्यापार में सफलता पाएंगे. अवसरों को भुनाएंगे.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. कुटुम्बियों के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. मांगलिक आयोजनों से जुड़ेंगे. परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. जीवनशैली प्रभावी एवं आकर्षक रहेगी. इच्छित वस्तु की प्राप्ति होगी. सुख सौख्य बढ़ेगा. परिजनों का सहयोग पाएंगे. सफलता प्रतिशत ऊंचा रहेगा. उपलब्धियों को साझा करेंगे.

  • 5/12

सिंह- सहजता शुभता और श्रेष्ठता में वृद्धि होगी. लक्ष्यों के प्रति फोकस बढ़ेगा. अपराह्न से परिस्थितियां अधिक अनुकूल होंगी. लंबित मामलों को गति मिलेगी. साख सम्मान बढ़े़गा. प्रयासों में तेजी लाएंगे. नए ढंग से कार्य करेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लापरवाही से बचें. जिद छोड़ें. महत्वपूर्ण कार्य समय से करें. टीम भावना रखें.
 

  • 6/12

कन्या- आर्थिक मामलों को आज शाम तक पूरे कर लेने का प्रयास करें. करियर कारोबार के मामले सधे रहेंगे. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. जन कल्याण के कार्य करेंंगे. रिश्तों में सुधार होगा. संबंधों को निभाएंगे. सभी के प्रति सहयोग का भाव रखेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लेंगे. बजट बनाकर चलेंगे. 

Advertisement
  • 7/12

तुला- समय शुभकारक बना हुआ है. व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा. लाभ विस्तार पर जोर देंगे. प्रबंधकीय कार्य आगे बढ़ेंगे. लाभ पर फोकस बढ़ाएंगे. प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा. लोगों से तालमेल बढ़ेगा. मित्रों सहकर्मियों का साथ पाएंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. लक्ष्य तेजी से पूरे होंगे. इच्छित कार्य बनेंगे. 

  • 8/12

वृश्चिक- भाग्य और प्रबंधन से सभी क्षेत्रों में बेहतर परिणाम पाएंगे. कार्य व्यापार अच्छा रहेगा. प्रशासनिक उपलब्धियां बढ़ेंगी. पेशेवर रिश्ते संवरेंगे. करियर मजबूत रहेगा. आर्थिक प्रयास फलेंगे. निजी विषय पक्ष में रहेंगे. परंपराओं को निभाएंगे. लंबित कार्यां में तेजी दिखाएंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. वरिष्ठों का सहयोग रहेगा.

  • 9/12

धनु- व्यक्तिगत मामलों में सवेदनशील बने रहेंगे. काककाज की गति सामान्य रहेगी. शाम से परिस्थितियां सकारात्मकता होंगी. आस्था और विश्वास से सफलता अर्जित करेंगे. साहस संपर्क बेहतर होगा. करियर व्यापार की राहें खुलेंगी. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. आर्थिक मामले बेहतर रहेंगे. सभी का समर्थन मिलेगा. 

Advertisement
  • 10/12

मकर- अपनों की सलाह से निर्णय लेंगे. घर परिवार का समर्थन बना रहेगा. व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. कार्यां को प्राथमिकता से पूरा करें. गंभीर विषयों में रुचि बढ़ेगी. नियम अनुशासन बढ़ाएंगे. व्यवस्थाओं को महत्व देंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. विनम्रता बढ़ाए. शोधकार्य में रुचि रह सकती है. धैर्य बढ़ाएं.

  • 11/12

कुंभ- उद्योग व्यापार के मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. साझेदारी और पारिवारिक मामलों में शुभता बढ़ेगी. नीति नियम निरंतरता बनाए रखें. शाम से समय ज्यादा बेहतर रहेगा. दाम्पत्य में प्रेम विश्वास बढ़ेगा. उपलब्धि अर्जित कर सकतें हैं. खुशियों कों बांटेंगे. शुभ सूचना मिलेगी. धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. बड़ी सोच से आगे बढ़ेंगे. 

  • 12/12

मीन- शुरूआत अच्छी रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यां को शाम तक पूरा कर लें. मिश्रित प्रभाव वाला दिन है. स्पष्टता रखें. सूझबूझ और सक्रियता बढ़ाएं. पेशेवरता से सफलता पाएंगे. खर्च निवेश के मामले बढ़ेंगे. कामकाज में तैयारी से आगे बढ़ेंगे. जिम्मेदारी का भाव रहेगा. अनुशासन से काम लेंगे. आर्थिक मामले सामान्य रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement