Advertisement

राशिफल

राशिफल 11 दिसंबर: कन्या राशि वालों को कार्य-व्यापार में लाभ, आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • 1/12

मेष- व्यापार पर फोकस बनाए रखने का समय है. महत्वपूर्ण कार्य आज ही कर लें. योजनाओं को गति देंगे. बड़े लाभ संभव हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, बड़े लाभ के संकेत, जरूर करें ये काम

  • 2/12

वृष- कार्य स्थल पर सकारात्मकता बनी रहेगी. सभी सहयोगी होंगे. प्रशासनिक मामलों में तेजी लाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, शनि की मिलेगी कृपा, जरूर करें ये उपाय

  • 3/12

मिथुन- आस्था विश्वास से सब संभव हो पाएगा. भाग्यबल बढ़ाने वाला समय है. संकल्पों को पूरा करेंगे. सभी महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, अवरोधों में आएगी कमी, योग प्राणायाम करें

Advertisement
  • 4/12

कर्क- स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. व्यवस्थाओं पर फोकस रखेंगे. जोखिम बने रहने की आशंका हे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, आर्थिक मामलों में बढ़ाएं सावधानी, रूटीन रखें

  • 5/12

सिंह- स्थिरता पर जोर देंगे. पुरस्कृत हो सकते हैं. नेतृत्व को बल मिलेगा. साझेदारी बढ़ाने का समय है. टीम भावना से कार्य करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, जल्दबाजी से बचें, मिलेगी सफलता

  • 6/12

कन्या- कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी न दिखाएं. सहजता और निरंतरता बनाए रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, भूल से भी ना करें ये काम, प्रलोभन से बचें

Advertisement
  • 7/12

तुला- जीत के लिए हर जतन करेंगे. सूझबूझ और बृद्धि कौशल से बेहतर परिणाम बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्य आज कर लें.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, व्यापार में लाभ के संकेत, करें ये काम

  • 8/12

वृश्चिक- अन्य की खामियों को अनदेखा करेंगे. निजी मामलों में प्रभावी रहेंगे. घर में हर्ष आनंद रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, धैर्य बनाए रखें, मिलेगा लाभ

  • 9/12

धनु- सामाजिक पक्ष मजबूत रहेगा. भेंटवार्ताओं में उत्साह और जोश रखेंगे. इच्छित सूचना मिल सकती है. सहकारिता और संवाद बढ़ाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, लाभ के संकेत, जरूर करें ये उपाय

Advertisement
  • 10/12

मकर- मांगलिक कार्यों से जुड़ेंगे. घर में उत्सव आनंद रहेगा. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. संग्रह संरक्षण पर बल देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, सफलता के संकेत, शनिदेव को रखें प्रसन्न

  • 11/12

कुंभ- दीर्घकालीन योजनाओं को गति दें. समय प्रभावशाली बना हुआ है. अवसरों का लाभ उठाएंगे. नव कार्य करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, भाग्य देगा साथ, करें ये उपाय

  • 12/12

मीन- नवीन कार्यों में जल्दबाजी से बचें. रिश्तों को सम्मान देंगे. दूर देश के मामले गति लेंगे. त्याग और सेवा का भाव रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 11 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, खर्च पर नियंत्रण रखें, विवाद से बचें

Advertisement
Advertisement