Advertisement

राशिफल

राशिफल 13 नवंबर: मेष-वृष को आर्थिक मोर्चे पर लाभ, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • 1/12

मेष- महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा कर लें. कार्य व्यापार में निरंतरता बनाए रखेंगे. आर्थिक उपलब्धियां बनी रहेंगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा कर लें, करें शनि देव की पूजा

  • 2/12

वृष- प्रबंधन के कार्यों में रुचि रहेगी. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. समर्थन जुटाने में सफल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, लाभ के योग, करें शनिदेव का स्मरण

  • 3/12

मिथुन- भाग्यबल बढ़ाने वाला समय है. तैयारी के साथ आगे बढ़ेगे. कार्य सधेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. योजनाएं आगे फलेंगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, भाग्य साथ देगा, अवसर ​भुनाने का करें प्रयास

Advertisement
  • 4/12

कर्क- शुरूआत साधारण रह सकती है. धैर्य और धर्म के साथ आगे बढ़ेंगे. जोखिम लेने से बचें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, धैर्य से काम लें, बरतें सावधानी

  • 5/12

सिंह- आवश्यक कार्यों को आज ही पूरा करने का प्रयास करें. भूमि भवन के मामले पक्ष में बनेंगे. स्थिरता और सामंजस्य में वृद्धि होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, आय बढ़ने के संकेत, जरूर करें ये उपाय

  • 6/12

कन्या- व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. पेशेवरता से काम लेंगे. परिश्रम से जगह बनाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, लाभ के बन रहे योग, भूलकर भी न करें ये गलती

Advertisement
  • 7/12

तुला- बुद्धि चातुर्य से जगह बनाएंगे. आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. छात्र सफलता पाएंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, आय बढ़ेगी, गणेशजी के करें दर्शन

  • 8/12

वृश्चिक- सबके प्रति आदर और सम्मान रहेगा. सहजता और निरंतरता बनाए रखेंगे. जीवनमूल्यों को महत्व देंगे. धर्म संस्कार और परंपराओं के निर्वहन में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, बड़ों की सलाह से चलने का समय, जिद से बचें

  • 9/12

धनु- सूचनाओं का आदान प्रदान बनाए रखने का दिन है. जरूरी कार्यों को शीघ्र पूरा करें. सामाजिक गतिविधियो में समय देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, शनिदेव के प्रसन्न करें, मिलेगी सफलता

Advertisement
  • 10/12

मकर- घर आए अतिथि को देवता मानें. यथायोग्य आदर दें. परिवार में प्रेम विश्वास रहेगा. आर्थिक मामलों में बेहतर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, व्यापार में रहेंगे प्रभावी, जरूर करें ये काम

  • 11/12

कुंभ- नवाचार में रुचि रहेगी. शुभ समय का लाभ उठाएंगे. लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. श्रेष्ठ परिणाम बनेगे. सृजनात्मक कार्यों को बढ़ावा देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, जिद व अहंकार से बचें, बढ़ाएं फोकस

  • 12/12

मीन- करियर कारोबार में सूझबूझकर आगे बढ़ने का समय है. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें. साहस पराक्रम बना रहेगा. दिखावे से बचें.

विस्तार से पढ़ें: आज 13 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, किसी कार्य में जोखिम न उठाएं, जरूर करें ये उपाय

Advertisement
Advertisement