Advertisement

राशिफल

राशिफल 19 फरवरी: कर्क-वृश्चिक के लिए आज दिन शुभ, जानें क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • 1/12

मेष- मेहनत से लाभ और प्रभाव बनाए रखेंगे. सेवा क्षेत्र में सफलता पाएंगे. नियम अनुशासन रखें. तर्कशील बने रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, जल्दबाजी न दिखाएं, लोभ प्रलोभन से बचें

  • 2/12

वृष- महत्वपूर्ण कार्यां को समय से पूरा करेंगे. शिक्षा संस्कार को बल मिलेगा. प्रतिस्पर्धा में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का वृष राशिफल, निसंकोच आगे बढ़ें, मिलेगा लाभ

  • 3/12

मिथुन- सुख सुविधाओं पर जोर देंगे. घर परिवार से करीबी बढ़ेगी. व्यक्तिगत मामलों में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, बातचीत में धैर्य रखें, शनिदेव का करें पूजन

Advertisement
  • 4/12

कर्क- सामाजिक गतिविधियों में रुचि रहेगी. सबको जोड़कर चलेंगे. बंधुत्व मजबूत होगा. शुभ सूचना मिल सकती है.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, संबंधों का लाभ मिलेगा, जोखिम लेने से बचें

  • 5/12

सिंह- उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. जीवनशैली संवार पर रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, धन संपत्ति में होगी वृद्धि, नवग्रहों का पूजन करें

  • 6/12

कन्या- महत्वपूर्ण योजनाओं को गति देने का समय है. अवसर भुनाएंगे. रचनात्मक गतिविधियों में रुचि रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का कन्या राशिफल, योजनाओं को गति देने का समय, इन चीजों का करें दान

Advertisement
  • 7/12

तुला- कार्य कुशल रहेंगे. आवश्यक कार्यां को शीघ्र पूरा करने का प्रयास रहेगा. रिश्तों का सम्मान रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का तुला राशिफल, महत्वपूर्ण विषयों में जल्दबाजी से बचें, विवाद टालें

  • 8/12

वृश्चिक- आर्थिक अवसरों को भुनाने का समय है. करियर कारोबार से जुड़े मामले बनेंगे. लाभ के अच्छे संकेत हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल, आर्थिक अवसरों को भुनाने का समय, प्रतिस्पर्धा का भाव रखें

  • 9/12

धनु- प्रबंधकीय मामले बनेंगे. कार्य योजनाओं पर अमल बढ़ेगा. योग्यता प्रदर्शन संवरेगा. पेशेवरता और दक्षता बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का धनु राशिफल, जिद से बचें, ना करें ये गलती

Advertisement
  • 10/12

मकर- सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे. भाग्य से कार्य सधेंगे. श्रेष्ठ कार्यां को गति मिलेगी. संकल्प पूरा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का मकर राशिफल, परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी, हनुमानजी के दर्शन करें

  • 11/12

कुंभ- परिजनों का सहयोग रहेगा. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ते रहेंगे. अपनों की सलाह लेंगे. व्यवस्थाओं का सम्मान करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल, जोखिम से बचें, सफलता के संकेत

  • 12/12

मीन- उद्योग व्यापार में बेहतर करेंगे. निजी मामले शुभकर रहेंगे. साझा प्रयास फलेंगे. करियर में सकारात्मकता रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 19 फरवरी 2022 का मीन राशिफल, पेशेवरता से मिलेगा लाभ, हनुमानजी की पूजा करें

Advertisement
Advertisement