Advertisement

राशिफल

राशिफल 27 नवंबर: वृष-तुला को आर्थिक मोर्चे पर लाभ, आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • 1/12

मेष- अनुकुलता बढ़त पर रहेगी. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ेंगे. मनोबल ऊंचा होगा. जोखिम उठाएंगे. लाभ पर फोकस बढ़ेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, आमदनी रहेगी अच्छी, करें नवग्रह पूजा

  • 2/12

वृष- घर में हर्ष आनंद रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे. अपनों की सुनेंगे. संवाद और सामंजस्य बढ़ाएंगे. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, बढ़त पर रहेगा व्यापार, करें ये काम

  • 3/12

मिथुन- इच्छित सूचना प्राप्त हो सकती है. सहकारिता और संवाद बढ़ाने का समय है. नवीन संभावनाओं को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, आर्थिक सफलता का योग, करें ये काम

Advertisement
  • 4/12

कर्क- जीवन स्तर संवार पर रहेगा. संग्रह संरक्षण पर बल देंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. स्मरणीय पल साझा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, सफलता के योग, नवग्रहों के करें दर्शन

  • 5/12

सिंह- नवीन अवसरों का लाभ उठाएंगे. लीक से हटकर कार्य करेंगे. सृजनात्मक गतिविधियों में रुचि रहेगी. घर में प्रियजनों की आवक बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, नए अवसरों का लाभ उठाएंगे, हनुमानजी के करें दर्शन

  • 6/12

कन्या- रिश्तों को सम्मान देंगे. दूर देश के मामले गति लेंगी. त्याग और सेवा का भाव रहेगा. निजी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, बजट पर दें ध्यान, विवादों से बचें

Advertisement
  • 7/12

तुला-आर्थिक प्रयास बढ़ाने का समय है. उन्नति के अवसर बनेंगे. योजनाओं को गति देंगे. बड़े लाभ की संभावनाएं हैं. विस्तार को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, बड़े लाभ की संभावना, जरूर करें ये काम

  • 8/12

वृश्चिक- प्रशासनिक मामलों में तेजी लाने का समय है. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. कार्य क्षमता बढ़ेगी. अधिकारीवर्ग प्रसन्न रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, लाभ के योग, शनिदेव की करें पूजा

  • 9/12

धनु- भाग्यबल बढ़ाने वाला समय है. संकल्पों को पूरा करेंगे. सभी महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. निसंकोच आगे बढेंगे. आस्था को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, बढ़त पर रहेगा व्यापार, करें ये काम

Advertisement
  • 10/12

मकर- व्यवस्थाओं पर फोकस बनाए रखें. स्थिरता पर जोर दें. जोखिम बढ़ने की आशंका हे. अप्रत्याशित घटनाक्रम रह सकता है.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, आर्थिक मामलों में सावधानी बढ़ाने का समय

  • 11/12

कुंभ- नेतृत्व को बल मिलेगा. साझेदारी बढ़ाने वाला समय है. टीम भावना से कार्य करेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, लाभ और प्रभाव बना रहेगा, लक्ष्य करेंगे हासिल

  • 12/12

मीन- श्रमशील रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी से बचेंगे. सतर्कता और सहजता बनाए रखेंगे. परिणाम प्रतिफल सामान्य रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 27 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, प्रलोभन में न आएं, मिलेंगे शुभ प्रस्ताव

Advertisement
Advertisement