Advertisement

राशिफल

राशिफल 6 नवंबर: भाई दूज आज, 5 राशियों के जातकों के लिए लाभ का योग, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • 1/13

भाई दूज पर आज वृष, मिथुन, कर्क, धनु और कुंभ राशि के जातक उपलब्धियां अर्जित करेंगे. मीन राशि के जातकों के लिए नए आरंभ का समय है, साथ ही व्यापार में बढ़त रहेगी. जानें मीन से लेकर मेष राशि तक के सभी जातकों का आज का दिन कैसा रहेगा.  
 

  • 2/13

मेष (Aries): व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का समय है. सफलता सामान्य रहेगी. आर्थिक मामलों में सावधानी बढ़ाएंगे. कामकाज में आकस्मिक गतिविधियां बनी रह सकती है. धैर्य से काम लें. परिस्थितयों पर नियंत्रण बढ़ाएं.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, भाई दूज पर सतर्क रहें, इन कामों से बचें
 

  • 3/13

वृषभ (Taurus): साझेदारी और शुभता बढ़ेगी. साथी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. व्यक्तिगत मामलों में सहज रहेंगे. लाभ और प्रभाव बेहतर बना रहेगा. सूझबूझ संकल्प से लक्ष्य हासिल करेंगे. कारोबारी प्रयास बनेंगे. 
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, भाई दूज पर निजी मामले रहेंगे पक्ष में, करें ये उपाय

Advertisement
  • 4/13

मिथुन (Gemini): महत्वपूर्ण कार्याें में जल्दबाजी न दिखाएं. प्रतिफल सामान्य रहेगा. निवेश और खर्च पर नियंत्रण रखें. उधार लेन-देन से बचें. पेशेवर प्रस्ताव मिलेंगे. पूर्व योजनाएं गति लेंगी. अवसरों को भुनाएं. लाभ सामान्य रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, भाई दूज पर जिम्मेदारियों को पूरा करने का करें प्रयास
 

  • 5/13

कर्क (Cancer): सक्रियता और साहस से आगे बढ़ेंगे. लाभ पर फोकस बढ़ेगा. आमदनी अच्छी रहेगी. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. कामकाजी समस्याएं दूर होंगी. स्मार्ट वर्किंग पर जोर रखेंगे. प्रयासों से उचित जगह बनाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, भाई दूज पर बन रहा लाभ का योग, करें ये काम

  • 6/13

सिंह (Leo): अपनों से अपेक्षाएं न रखें. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. कार्य व्यापार बढ़त पर रहेंगे. सुख सुविधाओं पर जोर रहेगा. वाणिज्यिक गतिविधियों को बल मिलेगा. उपलब्धियां अर्जित करेंगे. साझीदारों का सम्मान रखें.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, भाई दूज पर मिलेगा वाणिज्यिक गतिविधियों को बल, करें ये काम
 

Advertisement
  • 7/13

कन्या (Virgo): नवीन संभावनाओं को बल मिलेगा. आर्थिक गतिविधियों सफल होंगे. सामाजिक कार्याें में बेहतर रहेंगे. धनागम बना रहेगा. वाणिज्यिक मामले पक्ष में रहेंगे. करियर कारोबार में उपलब्धियां अर्जित करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, भाई दूज पर संवाद के लिए श्रेष्ठ समय, करें ये उपाय

  • 8/13

तुला (Libra): महत्वपूर्ण मामलों को गति मिलेगी. अच्छी सफलता पाएंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. बैंकिंग कार्याें पर जोर रह सकता है. मूल्यवान वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक मामलों को प्रभावशाली रहेंगे. कारोबारी प्रयास फलेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, भाई दूज पर मिल सकती है मूल्यवान वस्तुएं, नवग्रहों की करें पूजा

  • 9/13

वृश्चिक (Scorpio): सृजनात्मक गतिविधियों में रुचि लेंगे. अपनों संग खुशियां साझा करेंगे. भाग्य की प्रबलता का लाभ उठाएंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी. उल्लेखनीय प्रयासों से अपनी जगह बनाएंगे. कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें:आज 06 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, भाई दूज पर भाग्य देगा साथ, करें ये उपाय

Advertisement
  • 10/13

धनु (Sagittarius): रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. आर्थिक मामलों में बेहतर रहेंगे. धार्मिक कार्यों से जुड़ेंगे. कारोबार में रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. विवादों से बचें. विभिन्न कार्याें पर ध्यान रहेगा. पेशेवर सहयोग करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, भाई दूज पर रुटीन रहेगा बेहतर, खर्च पर रखें नियंत्रण

  • 11/13

मकर (Capricorn): योजनाओं को गति देंगे. बड़े लाभ की संभावनाएं हैं. विस्तार को बल मिलेगा. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. नीति नियम और अनुशासन रखेंगे. आकस्मिक सफलता मिल सकती है. नए लोगों से लाभ होगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, भाई दूज पर ​आकस्मिक सफलता के संकेत, करें ये काम

  • 12/13

कुंभ (Aquarius): सभी वर्ग के लोग सहयोगी होंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. पेशेवर चर्चाओं को बल मिलेगा. नीति-नियमों को बनाए रखेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, भाई दूज पर लाभ रहेगा उम्मीद से अच्छा, शनिदेव का करें पूजन
 

  • 13/13

मीन (Pisces): नए आरंभ का समय है. सभी महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. आस्था को बल मिलेगा. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. करियर कारोबार में बेहतर बने रहेंगे. व्यापार बढ़त पर रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 06 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, भाई दूज पर निसंकोच आगे बढ़ने का समय, भुनाएंगे अवसर

Advertisement
Advertisement