मेष राशि- भवन वाहन में रुचि लेंगे. समय प्रबंधन संवरेगा. जिद से बचें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का मेष राशिफल, रविवार के दिन आज भूलकर भी ना करें चीजों को लेकर जिद, सलाह से चलें
वृषभ राशि- सफलता से उत्साहित रहेंगे. यात्रा संभव है. बंधुओं का साथ रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का वृष राशिफल, रविवार के दिन आज करें ये उपाय, जानें अपना लकी कलर
मिथुन राशि- करीबियों की मदद में आगे रहेंगे. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. संग्रह संरक्षण को बल मिलेगा. साहस बढ़ा हुआ रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का मिथुन राशिफल, रविवार के दिन आज अच्छा बीतेगा समय, करें ये उपाय
कर्क राशि- साख में वृद्धि होगी. विभिन्न कार्याें को गति देंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. सभी का सहयोग पाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का कर्क राशिफल, रविवार के दिन आज जरूर करें ये काम, संबंध संवरेंगे
सिंह राशि- पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दान दिखावे में रुचि रहेगी. दूर देश के मामले गति लेंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का सिंह राशिफल (Leo), रविवार के दिन आज इन मामलों में ना करें जल्दबाजी, लापरवाही से बचें
कन्या राशि- योजनाओं पर फोकस रखें. वाणिज्यिक कार्यां में तेजी लाएं. वरिष्ठों का साथ मिलेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का कन्या राशिफल: रविवार के दिन आज कारोबारी मामले पक्ष में रहेंगे, ये है आपका शुभ रंग
तुला राशि- उद्योग व्यापार के प्रयास फलेंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सभी सहयोगी होंगे. वरिष्ठों का विश्वास जीतेंगे. उत्साह आगे बढ़ते रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का तुला राशिफल, रविवार के दिन आज जरूर दें सूर्यदेव को अर्घ्य, महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिलेंगे
वृश्चिक राशि- जिम्मेदारी का भाव बढे़गा. पेशेवर मामलों को समय दें. आस्था विश्वास से सफलता पाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का वृश्चिक राशिफल, रविवार के दिन आज दोपहर के बाद करें जरूर कार्य, लक्ष्य पर फोकस रखें
धनु राशि- अप्रत्याशित स्थिति बन सकती हैं. सूझबूझ से योजनाओं का लाभ उठाएं. निरंतरता और अनुशासन से चलेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का धनु राशिफल (Sagittarius): स्मार्ट वर्क करने से मिलेगा लाभ, ऐसा रहेगा दिन
मकर राशि- वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे. साझा कार्यां में अच्छा करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का मकर राशिफल (Capricorn): व्यापार बढ़ेगा, इन भगवान की करें पूजा
कुंभ राशि- धैर्य विश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिश्रमी बने रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में गति रहेगी. सतर्कता बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius): खर्चों से रहें संभलकर, जल्दबाजी सरे न लें फैसला
मीन राशि- चतुराई से काम लेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. बौद्धिक कार्यां में रुचि लेंगे. कला कौशल से परिणाम बनेंगे. संकोच दूर होगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 13 मार्च 2022 का मीन राशिफल (Pisces): रविवार को मिलेगी सफलता, बस करें ये एक काम