Advertisement

राशिफल

राशिफल 10 फरवरी: इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें आपके लिए कैसा है दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • 1/12

मेष- कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. सलाह से आगे बढ़ेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बचत एवं संग्रह को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: धन में वृद्धि होगी, वाणी पर रखें नियंत्रण 

  • 2/12

वृषभ- चहुंओर सफलता बनी रहेगी. साहस पराक्रम बढ़ेगा. सफलता का प्रतिशत संवरेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. वचन पूरा करेंगे. स्वयं पर भरोसा बढे़गा. 

विस्तार से पढ़ें:  सफलता के योग, जरूर करें ये काम 

  • 3/12

मिथुन- बजट का ध्यान रखें. खर्च पर अंकुश बढ़ाएं. सहमति से कार्य करें. लेन देन में सावधानी रखेंगे. रिश्ते मजबूत होंगे. निजी मामलों शुभता रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: बजट का ध्यान रखें, खर्च पर अंकुश बढ़ाएं 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- बड़े उद्योगों से जुडे जन अधिक प्रभावी रहेंगे. आर्थिक मामलों में सफल होंगें. लाभ पर फोकस रहेगा. कार्य पूरे करेंगे. व्यापार व्यवसाय बेहतर रहेगा

विस्तार से पढ़ें: काम में मन लगाएं, धनधान्य रहेगी वृद्धि 
 

  • 5/12

सिंह- कार्य व्यापार में सभी का सहयोग बना रहेगा. प्रबंधन प्रशासन से जुड़ेंगे. योजनाओं को गति देंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. 

विस्तार से पढ़ें: योजनाओं को आगे बढ़ाएं, सफलता के बन रहे योग

  • 6/12

कन्या- भाग्योदयकारी समय है. चहुंओर सफलता से उत्साहित रहेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा बनेगी. लक्षित प्रयास बनेंगे. संसाधन जुटाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  लाभ बढ़त पर रहेगा, मिल सकती है शुभ सूचना 

Advertisement
  • 7/12

तुला- समय मिश्रित फलकारक है. कमजोर की सहायता करें. आकस्मिकता बनी रह सकती ह. सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: तुला राशिफल, सजगता से कार्य करें, ना करें ये गलती 

  • 8/12

वृश्चिक- जोखिमपूर्ण कार्यां में रुचि रह सकती है. मामले लंबित न रखें. व्यापार पर फोकस रहेगा. चर्चा में सहज रहेंगे. मित्र संबंध संवरेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: व्यापार पर फोकस रखें, जरूर करें ये काम 

  • 9/12

धनु- आवश्यक कार्यां की सूची रखें. निर्णय में सतर्कता बढ़ाएं. व्यवहार में मधुरता रखें. महत्वपूर्ण मामलों को समय से पूरा करेंगे. लापरवाही से बचेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: स्मार्ट वर्किंग अपनाएं, आत्मनियंत्रण रखें 

Advertisement
  • 10/12

मकर- बौद्धिक बल बढेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होंगे. आर्थिक मामलों में बेहतर करेंगे. समझ सक्रियता बढ़ेगी. मित्र प्रसन्न होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: अवसरों का लाभ उठाएं, लक्ष्य लेकर चलें 

  • 11/12

कुंभ- पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर कार्य करें. परिवार में सुख संसाधन बढ़ेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. व्यक्तिगत मामलों में आगे रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: जिद से बचें, कार्यां में जल्दी न दिखाएं 

  • 12/12

मीन- साहसिक कार्यां में रुचि रहेगी. मित्र व बंधु सहायक होंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: कार्यगति बढ़ाएं, मिल सकती है शुभ सूचना 

Advertisement
Advertisement