Advertisement

राशिफल

राशिफल 16 दिसंबर: मिथुन-सिंह को कार्यों में सफलता, जानें अपनी राशि का हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • 1/12

मेष- लंबित योजनाओं को गति देंगे. सृजनात्मक गतिविधियों से जुड़े रहेंगे. करियर कारोबार उम्मीद के अनुरूप रहेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. स्मरणशक्ति बढ़ेगी. 

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन सफलता के संकेत, करें ये उपाय 
 

  • 2/12

वृषभ- अपराह्न से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. निवेश के प्रयास बनेंगे. आर्थिक मामलों में सफल रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मलमास में लाभ के लिए करें ये काम, जानें कैसा रहेगा दिन 
 

  • 3/12

मिथुन- कामकाज मामले गति लेंगे. आय-व्यय बढ़ेंगे. बड़बोलेपन से बचें. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएं. व्यापार व्यवसाय बेहतर रहेगा. सफलता के संकेत बने हुए हैं.

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन ना करें ये भूल 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- उल्लेखनीय कार्यां को गति देंगे. इच्छित सफलता अर्जित कर सकते हैं. प्रबंधकीय और प्रशासनिक मामले गति लेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन पूरे करें व्रत संकल्प, मिलेगा लाभ 

  • 5/12

सिंह- भविष्योन्मुखी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे. लाभ और विस्तार पर जोर रहेगा. मनोत्साह बना रहेगा. भाग्योन्नति के योग हैं. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन बढ़ेंगे लाभ के अवसर 
 

  • 6/12

कन्या- सहजता से कार्य करते रहें. दोपहर बाद परिस्थियों में सुधार होगा. तैयारी बढ़ाएं. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. सफलता का प्रतिशत संवरेगा. 

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन करें विष्णु जी की पूजा, होगा लाभ 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- महत्वपूर्ण कार्यां को शाम से पहले कर लेने का प्रयास करें. चर्चा में सहज बने रहेंगे. पेशेवरों से संबंध संवरेंगे. मजबूती से बात रखेंगे. बड़े प्रयासों को गति मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन बचें लापरवाही से 
 

  • 8/12

वृश्चिक- महत्वपूर्ण कार्यां को समय से पूरा करें. लापरवाही से बचें. लक्ष्य के प्रति समर्पण रखेंगे. श्रमशील बने रहेंगे. खर्च निवेश बढ़े हुए रह सकते हैं. पेशेवरता को बढ़ावा देंगे.

विस्तार से पढ़ें: सूर्य के गोचर से रहें सावधान, लोभ में न आएं 
 

  • 9/12

धनु- श्रेष्ठ कार्यां में गति बनी रहेगी. उच्च मनोबल रखेंगे. बुद्धि चातुर्य से उचित जगह बनाए रखेंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. लक्ष्य प्राप्त करेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. करीबी प्रसन्न रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: सूर्य का गोचर रहेगा शुभ, जरूर करें ये काम 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: मलमास के पहले दिन रहें सजग, मिलेगी सफलता 
 

  • 11/12

कुंभ- महत्वपूर्ण कार्य शाम तक पूरे कर लें. सभी वर्ग के लोग सहायक होंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. वाणिज्यिक संभावनाएं बनेंगी. बंधुत्व को बल मिलेगा. 

विस्तार से पढ़ें:  मलमास के पहले दिन शाम तक पूरे करें ये काम, मिलेगा लाभ 
 

  • 12/12

मीन- उत्तरोत्तर शभता के संकेत हैं. रक्त संबंध संवरेंगे. परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. संस्कारों और परंपराओं को बढ़ावा देंगे. महत्वपूर्ण मामलों को गति मिलेगी. संग्रह में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: सूर्य के गोचर से मिल रहे शुभता के संकेत 
 

Advertisement
Advertisement