Advertisement

राशिफल

राशिफल 19 अगस्त: आज इन जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अपनी राशि का हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • 1/12

मेष- संतान की समस्याओं में सुधार होगा, सेहत में सुधार होगा, बिना सलाह के निवेश करने से नुकसान हो सकता है.

  • 2/12

वृषभ- नए कार्य में जल्दबाजी ना करें, अनावश्यक बातों को तूल ना दें, कार्यक्षेत्र में कामकाज की सराहना होगी.

  • 3/12

मिथुन- शुभ सूचना मिलेगी, काम की प्रशंसा होगी, धन से जुड़ा कोई मामला हल हो सकता है.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- विवाह में तेजी आएगी, करियर में परिवर्तन की स्थिति होगी.

  • 5/12

सिंह- संतान के सहयोग से लाभ होगा, सेहत का लाभ होगा.

  • 6/12

कन्या- नौकरी में समस्या के योग हैं, परिवार में झगड़ा हो सकता है.

Advertisement
  • 7/12

तुला- धन लाभ के योग हैं, रिश्तों की समस्याएं कम होंगी, व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ.

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सुधार होगा, बड़ी समस्या हल होगी.

  • 9/12

धनु- रुका काम पूरा होगा, कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा, धन लाभ होगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- करियर के मामलों में शांति रखें, किसी तरह का वहम ना पालें.

  • 11/12

कुंभ- पदोन्नति के योग हैं, काम का दबाव बढ़ेगा, शिक्षा में सफलता मिलेगी.

  • 12/12

मीन- महत्वपूर्ण काम बनेगा, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, आर्थिक लाभ होगा.

Advertisement
Advertisement