Advertisement

राशिफल

राशिफल 20 मई: तुला को मान-सम्मान का लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 1/12

मेष- सेहत में सुधार होगा, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, रुके हुए काम पूरे होंगे.
 

  • 2/12

वृषभ- व्यर्थ का तनाव हो सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें, केले का दान करें.
 

  • 3/12

मिथुन- करियर में सफलता मिलेगी, प्रिय मित्र से मुलाकात होगी, यात्रा में सावधानी रखें.
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- पारिवारिक जीवन अच्छा होगा, सेहत में सुधार होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे.
 

  • 5/12

सिंह- नौकरी में परिवर्तन हो सकता है, नया काम शुरू हो सकता है, यात्रा में सावधानी रखें.
 

  • 6/12

कन्या- सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचाव करें, केले का दान करें.
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- धन की स्थिति ठीक रहेगी, संतान प्राप्ति का योग है, मान-सम्मान मिलेगा.
 

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सफलता मिलने के योग बनते हैं, रुका हुआ धन मिलेगा, मानसिक चिंताएं कम होंगी.
 

  • 9/12

धनु- सेहत अच्छी बनी रहेगी, यात्राओं में सावधानी रखें, करियर में कुछ बदलाव होगा.
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ के वाद विवाद से बचें.
 

  • 11/12

कुंभ- मानसिक चिंताएं कम होंगी, धन लाभ के योग बन रहे हैं, उपहार-सम्मान का लाभ मिलेगा.
 

  • 12/12

मीन- काफी दौड़ भाग रहेगी, आर्थिक लाभ होगा, सेहत का ध्यान रखें.
 

Advertisement
Advertisement