Advertisement

राशिफल

राशिफल 24 मार्च: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST
  • 1/12

मेष- भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सेहत पर ध्यान दें. आर्थिक और शारीरिक विषयों में सावधानी रखें. मित्रों परिजनों का साथ सहयोग रहेगा 

विस्तार से पढ़ें: भावनाओं पर नियंत्रण रखें, निजी मामलों में व्यस्तता बढ़ेगी 

  • 2/12

वृषभ- आर्थिक अवसरों की अधिकता बनी रहेगी. कामकाज में स्थिरता बढ़ेगी. करियर संवरेगा. करीबियों का समर्थन सहयोग पाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: मित्र संबंध संवरेंगे, मजबूती से बात रखेंगे 
 

  • 3/12

मिथुन- कमर्ठता और प्रबंधकीय योग्यता से बेहतर परिणाम पाएंगे. सेवा क्षेत्र में बेहतर रहेंगे. पेशेवर उम्म्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है, वरिष्ठ सहयोग देंगे 
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- जीत का प्रतिशत बेहतर रहेगा. सबसे आगे बने रहेंगे. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. लोगों की चर्चा के केंद्र में रह सकते हैं. 

विस्तार से पढ़ें: जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे, लक्ष्य जल्द पूरा करें 
 

  • 5/12

सिंह- बड़ों की सलाह सानिध्य बनाए रखें. घरेलू मामलों में धैर्य विश्वास रखें. अपनों की खुशी को महत्व देंगे. व्यक्तिगत मामले बनेंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  सेहत से जुड़े लक्षणों को न करें नजरअंदाज, ये उपाय होगा फायदेमंद 

  • 6/12

कन्या- आगे परिस्थिति प्रभावित रह सकती हैं. सूचना संपर्क साहस में वृद्धि होगी. बंधुजन सहायक होंगे. कर्मठता बनाए रखेंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  करियर-कारोबार में मिलेगा सफलता, ये रंग है आपके लिए शुभ 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला-  सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा. अपनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. बचत को बल मिलेगा. 

विस्तार से पढ़ें: मिल सकता है कीमती गिफ्ट, सुख-शांति के लिए करें ये उपाय 
 

  • 8/12

वृश्चिक-भाग्य से सफलता पाएंगे. आकर्षण और प्रभाव बढे़गा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. वचन पूरा करेंगे. स्वयं पर भरोसा बढे़गा. 

विस्तार से पढ़ें: सफलता से रहेंगे उत्साहित, उम्मीद से अच्छा करेंगे प्रदर्शन 
 

  • 9/12

धनु- बजट का ध्यान रखें. सहमति से कार्य करें. लेन देन में सावधान रहें. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. 

विस्तार से पढ़ें: लेन देन में रखें सावधानी, ऐसे मिलेगा धन लाभ 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- आर्थिक मामलों में सफल होंगें. लाभ और प्रभाव बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्य पूरे करेंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे. साझा परिजन सहयोगी होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: धन प्राप्ती का बनेगा संयोग, ऐसा रहेगा दिन 
 

  • 11/12

कुंभ- योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे. चर्चाएं सफल होंगी. आर्थिक उपलब्धियां बढे़गी. सम्मान बढ़ेगा. पैतृक मामले हल होंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  शुभ अंक है 3 और 6, इस काम से मिलेगी सफलता 

  • 12/12

मीन- इच्छित सफलता से उत्साहित रहेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. संपर्क संवाद में प्रभावी रहेंगे 

विस्तार से पढ़ें:  गुरुवार को भाग्य देगा साथ, बस करना होगा ये काम 
 

Advertisement
Advertisement