Advertisement

राशिफल

राशिफल 6 जनवरी: मेष को करियर-कारोबार में लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • 1/12

मेष-  करियर कारोबार में लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सभी से सुंदर व्यवहार करेंगे और आपसी प्रेम बना रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: करियर में हासिल करेंगे लक्ष्य 

  • 2/12

वृषभ- प्रशासनिक कार्यों के लिए शुभ समय है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. सरकारी एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.  

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक सफलता से रहेंगे उत्साहित 
 

  • 3/12

मिथुन- सबका सहयोग बना रहेगा. कार्य व्यापार में उत्साह रहेगा. पेशेवर संबंध संवरेंगे. व्यवस्था बेहतर रहेगी. योजनाओं को गति मिलेगी.  

विस्तार से पढ़ें: भाग्योदय का है ये समय 
 

Advertisement
  • 4/12

कर्क- जल्दबाजी और अति उत्साह न दिखाएं. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएं. धैर्य और अनुशासन से लाभ होगा. 

विस्तार से पढ़ें: धैर्य और अनुशासन से होगा लाभ 
 

  • 5/12

सिंह- महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखाएंगे. निजी जीवन हर्ष आनंद से भरा रहेगा. जीवनसाथी उपलब्धि अर्जित कर सकता है.  

विस्तार से पढ़ें:  पद प्रतिष्ठा बढ़ाने का भाव रहेगा 
 

  • 6/12

कन्या- पेशेवर प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. समय प्रबंधन पर जोर देंगे. समकक्ष बेहतर करेंगे. अफवाह और प्रलोभन में न आएं.  

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक मामलों में लापरवाही से बचेंगे 
 

Advertisement
  • 7/12

तुला- सकारात्मकता और रचनात्मकता बढ़त पर रहेगी. पठन पाठन में रुचि लेंगे. संतान से शुभ समाचार संभव है. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें: व्यक्तिगत मामलों में सतर्क रहें 
 

  • 8/12

वृश्चिक- सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. अपनों की खूबियों पर ध्यान दें. उत्साहवर्धन और सराहना करें. महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी.  

विस्तार से पढ़ें: भवन-वाहन के मामले संवरेंगे 
 

  • 9/12

धनु- घर में शुभता का संचार रहेगा. धनधान्य की वृद्धि होगी. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. इच्छित परिणाम बनेंगे. सुख सौख्य से उत्साहित रहेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: घर में शुभता का संचार रहेगा 
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- आर्थिक समृद्धि अनुभव करेंगे. परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. अपनों को सुखद सरप्राइज कर सकते हैं. खुशियां बढ़ाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: साहस-पराक्रम में वृद्धि होगी 
 

  • 11/12

कुंभ- आर्थिक स्थिति संवरेगी. संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी. इच्छित सफलता के संकेत हैं. लंबित कार्य गति लेंगे. आर्थिक मजबूती बढे़गी. प्रयास फलित होंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक मजबूती बढे़गी 
 

  • 12/12

मीन- दूर देश के मामलों में सकिय्रता आएगी. नई की शुरूआत में धैर्य रखें. निवेश में जल्दबाजी से बचें. कार्यगति साधारण रहेगी.  

विस्तार से पढ़ें: खर्चों पर नियंत्रण रखेंगे 
 

Advertisement
Advertisement