Advertisement

राशिफल

राशिफल 9 सितंबर: तुला और वृश्चिक राशि में धन के योग, जानें क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे

अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • 1/12

मेष- बुद्धि और बल का सामंजस्य सफलता बढ़ाएगा. लापरवाही से बचें. रहन-सहन संवरेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. शारीरिक तापमान का ध्यान रखें.

  • 2/12

वृष- शुभ सूचना मिल सकती है. ज्ञान विज्ञान एवं अध्ययन अध्यापन में रुचि लेंगे. धनलाभ का योग है, करियर कारोबार और प्रतिस्पर्धा में उम्म्मीद से अच्छा करेंगे.

  • 3/12

मिथुन- परिजनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. लोभ से बचें. आर्थिक मामले प्रभावशाली बने रहेंगे. आय में उत्तरोत्तर वृद्धि के संकेत हैं. स्वास्थ्य उम्मीद के अनुरूप रहेगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- छोटी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं. साहस पराक्रम से काम लें. नए लोगों से मेल मुलाकात हितकर रहेगी. सफलता का परचम बुलंद रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ें.

  • 5/12

सिंह- सक्सेस स्टोरी लिखने का समय है, जो भी करेंगे सफलता पाएंगे. बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. अपनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. व्यक्ति विशेष को सरप्राइज कर सकते हैं.

  • 6/12

कन्या - लोगों के आकर्षक का केंद्र रह सकते हैं. दिन अच्छा है, कैश फ्लो बेहतर बना रहेगा. कामकाज उम्मीद के अनुरूप रहेगा. सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे. 

Advertisement
  • 7/12

तुला-  सफलता मिलेगी, खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. लीगल मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आय अच्छी रहेगी. कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा.

  • 8/12

वृश्चिक- अवसरों को भुनाने में सफल होंगे. शानौशौकत से रहना भाएगा. कार्य व्यापार में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. विस्तार की योजनाएं फलेंगी. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.

  • 9/12

धनु- क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लक्ष्य पूरे होंगे. महत्वपूर्ण सौदेबाजी और निर्णय में प्रभावी रहेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
 

Advertisement
  • 10/12

मकर- करियर कारोबार के लिए श्रेष्ठ दिन है. रुका हुआ धन मिलेगा. योजनाएं गति लेंगी. सहकर्मियों से संबंध संवरेंगे. आपसी सहयोग समर्थन से बेहतर परिणाम बनेंगे.

  • 11/12

कुंभ- स्मार्ट डिले की नीति कारगर रहेगी. यात्रादि में सतर्कता बनाए रखें. काम से काम रखें. लाभ सामान्य रहेगा. तैयारी और कौशल पर जोर दें.

  • 12/12

मीन- महत्वपूर्ण कार्याें को आज ही पूरा कर लेने की सोच रखें. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. कार्याें को तेजी से पूरा करें.

Advertisement
Advertisement