Advertisement

राशिफल

12 January Rashifal: सिंह-मीन को धन-संपत्ति का लाभ, आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

aajtak.in
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • 1/12

मेष- धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी, चिंता दूर होगी, दौड़-भाग बढ़ी रहेगी.

  • 2/12

वृषभ- करियर में सावधानी रखें, चिंता ना करें, हनुमान जी की पूजा करें.

  • 3/12

मिथुन- नए अवसर मिलेंगे, धन की स्थिति में सुधार होगा, स्वभाव का ध्यान रखें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, सेहत अच्छी रहेगी, काम का बोझ बढ़ा रहेगा.

  • 5/12

सिंह- धन की स्थिति अच्छी रहेगी, काम पूरे होंगे, करियर में लाभ के योग हैं.

  • 6/12

कन्या- विवादों से बचें, सोच-समझकर निर्णय लें, हनुमान जी की पूजा करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- लापरवाही ना करें, संतान का सहयोग मिलेगा, धन खर्च बढ़ा रहेगा.

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में स्थितरता आएगी, धन लाभ होगा, पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी.

  • 9/12

धनु- करियर में सफलता मिलेगी, स्थान परिवर्तन के योग हैं, रुके काम पूरे होंगे.

Advertisement
  • 10/12

मकर- सेहत का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही ना करें, गुड़ का दान करें.

  • 11/12

कुंभ- दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, काम ना टालें, रुके काम निपटा लें.

  • 12/12

मीन- संपत्ति लाभ के योग हैं, जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, योजनाओं को गोपनीय रखें.

Advertisement
Advertisement