मेष- योजनाओं में सक्रियता बढ़ाने का समय है. भाग्यवर्धक परिस्थितियों का लाभ उठाएंगे. पद प्रतिष्ठा और प्रभाव बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का मेष राशिफल, रुके कार्यों को गति मिलेगी
वृष- व्यवहारिक सोच रखें. समय सामान्य प्रभाव वाला है. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. प्रबंधन प्रशासन से जुड़े मामलों में धैर्य से काम लेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का वृष राशिफल, आय औसत बनी रहेगी
मिथुन- लोगों को जोड़ने में सफल होंगे. प्रबंधन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का मिथुन राशिफल, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा
कर्क- जब तक विषय स्पष्ट न हों आगे बढ़ने से बचें. जिम्मेदारी और गंभीरता बढ़ेगी. भाग्य की प्रबलता और मेहनत से जगह बनाएंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का कर्क राशिफल, लेन-देन के मामलों में सतर्क रहें
सिंह- बौद्धिक बल से श्रेष्ठ प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. स्मार्ट वर्किंग पर जोर देंगे. हर्ष उत्साह बना रहेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज का सिंह राशिफल, कार्य व्यापार में सफलता पाएंगे
कन्या- लोगों को जज करने से बचें. परिस्थितियों के आंकलन में बड़प्पन रखें. सही-गलत की पहचान पर जोर देंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, जिद और जल्दबाजी से बचें
तुला- सूचनाओं के इस्तेमाल में बेहतर रहेंगे. संपर्क संवाद को बल मिलेगा. लोगों से भेंट के अवसर बनेंगे. बंधुत्व को बल मिलेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज का तुला राशिफल, कामकाज संवरेगा-आर्थिक मजबूती आएगी
वृश्चिक- वाणी व्यवहार से सबका दिल जीतेंगे. लंबित कार्यों को गति मिलेगी. सभी कार्य आत्मविश्वास से करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का वृश्चिक राशिफल, बचत को बल मिलेगा
धनु- नवाचार और सृजन बढ़ेगा. श्रेष्ठ अवसरों की संरचना होगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का धनु राशिफल, परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे
मकर- रिश्तों को बल मिलेगा. दान धर्म और त्याग का भाव रहेगा. साहस पराक्रम बना रहेगा. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का मकर राशिफल, खर्चे दिक्कत दे सकते हैं
कुंभ- बड़े प्रयासों को गति देंगे. लाभ और प्रभाव बढ़ेगा. आर्थिक उपलब्धियों में सहायक दिन है. सक्रियता से आगे बढ़ते रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का कुंभ राशिफल, लाभ और प्रभाव बढ़ेगा, हनुमान जी के दर्शन करें.
मीन- कार्य व्यापार पर गहरी नजर रखेंगे. योजनाओं को दिशा देने में सफल होंगे. कार्य व्यापार बढ़त पर रहेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज का मीन राशिफल, आय के स्त्रोत खुलेंगे, दुर्गासप्तशती का पाठ करें